संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामे और शोरशराबे के कारण गतिरोध बना हुआ है। आज, सत्र के छठे दिन भी सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच टकराव जारी रहा। लोकसभा की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न होने पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसदों पर सदन में योजनाबद्ध तरीके से व्यवधान डालने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी और असम से निर्वाचित सांसद गौरव गोगोई का नाम लेकर उन्हें टोका।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के हंगामे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, मिस्टर गोगोई और आप सभी राजनीतिक दलों के लोग आए थे, आपने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए, फिर आप सदन बाधित कर रहे हैं। आखिर सदन आप क्यों नहीं चलने दे रहे? प्रश्नकाल माननीय सदस्यों का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। आखिर देश जानना चाहता है कि आप प्रश्नकाल क्यों स्थगित करना चाहते हैं? क्यों आप प्रश्नकाल के अंदर नियोजित बाधा डालना चाहते हैं?
प्रश्नकाल में लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने से पहले, स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) से कहा कि वे अपनी पार्टी के सदस्यों को पोस्टर दिखाने से मना करें।
ओम बिरला ने राहुल गांधी से कड़े सवाल पूछते हुए कहा, माननीय प्रतिपक्ष के नेता... आपके दल के नेताओं को समझाओ, इनको सदन में पर्चे फेंकने के लिए, तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है... आप प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते... जवाब दो। देश जानना चाहता है कि आप प्रश्नकाल क्यों नहीं चलाना चाहते। 10 महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर आज चर्चा होने वाली है। शिक्षा, पर्यावरण, विधि, श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर चर्चा... सदस्यों का समय होता है... आखिर क्यों प्रश्नकाल स्थगित करा रहे हो आप? क्यों सदन के अंदर नारेबाजी, तख्तियां, पर्चियां फेंक रहे हो? ये सदन के अंदर मर्यादा है आपकी। देश देखना चाहता है, आप नियोजित तरीके से सदन को बाधित करते हैं, संसद की मर्यादाओं को गिराते हैं, गरिमा को गिराते हैं, आप चर्चा नहीं करना चाहते... प्रश्नकाल में माननीय सदस्यों को बोलने नहीं देते आप। ये तरीका आपका उचित नहीं है... आग्रह कर रहा हूं, सदन की मर्यादा बनाकर रखो। सदन सबका है। देश की 140 करोड़ जनता की अभिव्यक्ति की सर्वोच्च संस्था है।
लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा, आप इसी तरीके का आचरण व्यवहार करना चाहते हैं, ये देश देखेगा कि आपने प्रश्नकाल को नियोजित तरीके से बाधा पहुंचाई, तख्तियां लहराईं, पर्चे फेंके, नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही स्थगित कर दी।
Before adjourning Lok Sabha till 12 noon in Question Hour, Speaker Om Birla had said that Opposition members were deliberately disturbing the proceedings of the House. He asked the Leader of the Opposition (Rahul Gandhi) to tell members of his party not to display posters. He… pic.twitter.com/UQUhkWrtn4
— ANI (@ANI) July 28, 2025
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन महादेव : भीषण गोलीबारी में 3 आतंकी ढेर, भारी हथियार बरामद
कल्याण बनर्जी के PoK बयान पर मचा बवाल, अमित मालवीय ने बोला हमला
मोदी से मिले जयराम ठाकुर, मांगा हिमाचल के लिए एरिया स्पेसिफिक पैकेज
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारत लौटेंगे खलील अहमद, निजी कारणों से लिया फैसला
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ: WTC में कौन आगे, भारत या इंग्लैंड?
ऑपरेशन महादेव: कश्मीर में 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में शामिल सुलेमान भी मारा गया!
पहलगाम हमले के संदिग्ध श्रीनगर में ढेर, सेना का ऑपरेशन महादेव सफल
रवींद्र जडेजा का मैनचेस्टर पिच को सलाम: शतक जड़ मुश्किल हालातों में जीत दिलाने का किया धन्यवाद!
हाइड्रोजन ट्रेन: भारत में जल्द दौड़ेगी! सफल परीक्षण, जानिए कैसे करती है काम
बेन स्टोक्स ने जडेजा और वाशिंगटन से हाथ न मिलाने के वायरल वीडियो का सच बताया