श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव चलाया गया. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकवादियों को मार गिराया.
सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक सुलेमान शाह हो सकता है, जो पहलगाम में हुए हमले में शामिल था.
भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे ही थे कि छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया.
इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं. ड्रोन के जरिए तीनों शवों की तस्वीरें ली गई हैं. सूत्रों के अनुसार, तीनों विदेशी आतंकवादी बताए जा रहे हैं.
इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है, जहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. आतंकवादियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. जब सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तब दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.
यह तीनों आतंकी पहलगाम हमले के संदिग्ध हो सकते हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निहत्थे लोग मारे गए थे.
पहलगाम हमले के बाद तीन आतंकवादियों के स्केच जारी हुए थे, जिनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई थी. अब ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए आतंकियों को पहलगाम हमले का संदिग्ध बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
*Chinar Corps of the Indian Army launches anti-terror Operation Mahadev in the general area of Lidwas in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/6vyf9z1FrW
— ANI (@ANI) July 28, 2025
पानी और खून साथ नहीं बहेगा, फिर भी क्रिकेट? ओवैसी का सरकार पर सीधा हमला
शर्मनाक हरकत: दुकान में महिलाओं को सूंघते हुए कैमरे में कैद हुआ यौन अपराधी
फ्रैक्चर ठीक होते ही शुरू करूंगा रिहैब: पांचवें टेस्ट से बाहर होने पर ऋषभ पंत का पहला बयान
पाकिस्तान संग क्रिकेट क्यों? व्हाइट हाउस में बैठा गोरा कैसे करेगा सीजफायर: संसद में ओवैसी गरजे
जयशंकर का पलटवार: ट्रंप के सीजफायर दावे को नकारा, पाकिस्तान को बेनकाब किया, राहुल पर भी साधा निशाना
148 साल में पहली बार: टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की भरमार!
कर्म का फल: कार सवार ने साइकिल वाले को भिगाया, आगे झाड़ियों में पलटी कार
19 साल की दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, जीता महिला चेस वर्ल्ड कप!
मुझे नहीं पहचानते? RJD विधायक ने पंचायत सचिव को दी जूते से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल
जलते प्लेन से बच्चे को छोड़ बैग लेकर भागा पिता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल