भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुए चौथे टेस्ट मैच के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद इंजरी रिप्लेसमेंट (चोटिल खिलाड़ी का विकल्प) को लेकर है, जिस पर भारतीय कोच गौतम गंभीर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आमने-सामने आ गए हैं।
दरअसल, चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए थे और वे पांचवें मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इस स्थिति को देखते हुए गौतम गंभीर ने इंजरी रिप्लेसमेंट नियम की वकालत की थी, लेकिन बेन स्टोक्स इसके खिलाफ हैं।
गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंजरी रिप्लेसमेंट का नियम होना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि अगर अंपायर और मैच रेफरी को लगता है कि चोट गंभीर है, तो खिलाड़ी का विकल्प मिलना चाहिए। गंभीर ने कहा कि अगर किसी टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ 11 के खिलाफ खेलना पड़े, तो यह अनुचित होगा।
बेन स्टोक्स ने इंजरी रिप्लेसमेंट के विषय को वाहियात बताया है। उन्होंने कहा कि टीमें इसका गलत फायदा उठाएंगी और बीच मैच में फ्रेश खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकेंगी। स्टोक्स ने कहा कि वे कंकशन रिप्लेसमेंट (सिर में चोट लगने पर विकल्प) को समझते हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए है, लेकिन इंजरी रिप्लेसमेंट की चर्चा बंद होनी चाहिए। उनका मानना है कि अगर उन्हें एमआरआई स्कैनर मिल जाए, तो वे किसी भी खिलाड़ी को चोटिल बताकर उसकी जगह फ्रेश गेंदबाज ला सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने भारतीय गेंदबाजों की फिटनेस पर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि अर्शदीप सिंह की उंगली पर कट लगा था और आकाश दीप भी चोटिल थे, जिसके कारण वे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए थे। हालांकि, गंभीर ने कहा कि अब सभी तेज गेंदबाज फिट हैं।
ओवल टेस्ट के लिए भारतीय गेंदबाजी में बदलाव की संभावना है। अंशुल कंबोज ने चौथे मैच में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वे सिर्फ एक विकेट झटक पाए। ऐसे में आकाश दीप को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
इसके अतिरिक्त, हाल के दिनों में विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ दिनों पहले डालमैन-एडिनबर्ग फ्लाइट और एअर इंडिया की कोच्चि-मुंबई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इंडिगो की दिल्ली-गोवा फ्लाइट का इंजन फेल होने के कारण उसे मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। स्पाइसजेट की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट और ब्रिटेन के F-35B फाइटर जेट को भी इमरजेंसी में लैंड करना पड़ा था। इजीजेट की पाफोस-ब्रिस्टल फ्लाइट में धुएं जैसी गंध आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। मैनचेस्टर-एनफिदा फ्लाइट को भी पेरिस ऑर्ली हवाई अड्डे पर डायवर्ट करना पड़ा था।
*Gautam Gambhir on substitutes for external injuries: If umpires and referees can see that there is an external injury of such extent they should allow a substitute: pic.twitter.com/XdWKxWSMPu
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) July 27, 2025
महाराष्ट्र में हिंदी पर विवाद के बीच, गुजरात पुलिस का बड़ा कदम, कामगारों की टेंशन हुई कम!
वायरल वीडियो: बाहर खेलने की जिद पर अड़ा नन्हा टाइगर, मां ने खींचा अंदर, मचाया कोहराम!
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा ढेर, पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
लव जिहाद का पर्दाफाश: हिन्दू युवकों को पेशाब पिलाने और जातिगत लड़ाई भड़काने वाले RSS कार्यकर्ता निकले मुस्लिम
ऑपरेशन महादेव: तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एलजी मनोज सिन्हा ने सेना को दी बधाई
सैयारा को टक्कर! भगवान विष्णु के अवतार पर बनी फिल्म देखने सिनेमाघरों के बाहर जूते-चप्पल उतार रहे लोग
मैनचेस्टर में जडेजा ने रचा इतिहास, भारत की लाज बचाई और बना डाला नायाब रिकॉर्ड
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारत लौटेंगे खलील अहमद, निजी कारणों से लिया फैसला
जिम में ठुकरा के मेरा प्यार गाना सुनकर जोश में चिल्लाने लगा युवक, वीडियो वायरल
सर, डिफेंडर ले लो ना प्लीज़... गहलोत को युवा ने रोका, गाड़ी बदलने की डिमांड, वीडियो वायरल