जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के थे। स्पेशल यूनिट ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इलाके को खाली करवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया था।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस प्रशासन इसकी पूरी जानकारी देगा। मैं सेना, पुलिस और इस ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं।
गौरतलब है कि सेना को इसी महीने डाचीगाम इलाके में एक संदिग्ध आतंकी कम्युनिकेशन डिवाइस मिला था। आशंका जताई गई थी कि इसका संबंध हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हो सकता है।
इस इनपुट के बाद सेना ने इलाके में कई टुकड़ियों को तैनात किया और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
संयुक्त टीम ने तीन आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया। लगातार निगरानी और तलाशी के बाद सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे 24 आरआर और 4 पैरा की एक संयुक्त टीम ने तीन आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया।
सेना ने आतंकी ठिकाने को पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिया। इस दौरान सभी आतंकियों का सफाया कर दिया गया। आतंकियों ने झाड़ियों में अपना ठिकाना बनाया था।
मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान पहलगाम हमले के दोषियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है।
खुफिया सूचनाओं से पता चला था कि आतंकवादी दाचीगाम इलाके की ओर बढ़ सकते हैं, जो श्रीनगर शहर के केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।
सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे, तब दूर से दो राउंड गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादी मारे गए।
*#WATCH | On Operation Mahadev, Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha says, It is true that three Pakistani terrorists have been eliminated. The police administration will give full information about this... I congratulate the army, police and all those involved in this operation. pic.twitter.com/QViSLnkA2Q
— ANI (@ANI) July 28, 2025
वाराणसी में मस्जिद के सामने बोल बम बोलने पर कांवड़ियों पर हमला, तनाव व्याप्त
राजस्थान में बारिश का कहर, स्कूल बंद, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी
सर, डिफेंडर ले लो ना प्लीज़... गहलोत को युवा ने रोका, गाड़ी बदलने की डिमांड, वीडियो वायरल
जूते से मारेंगे : पंचायत सचिव को धमकी देने पर राजद विधायक का स्पष्टीकरण
मोदी से मिले जयराम ठाकुर, मांगा हिमाचल के लिए एरिया स्पेसिफिक पैकेज
पानी और खून साथ नहीं बहेगा, फिर भी क्रिकेट? ओवैसी का सरकार पर सीधा हमला
जैसी करनी, वैसी भरनी: वायरल वीडियो ने समझाया कर्मों का हिसाब!
हंसती दुल्हन की खामोश विदाई: सौम्या की शादी से मौत तक का दर्दनाक सफर
आतंकियों की बहन कहने पर SC ने BJP मंत्री को सुनाई खरी-खोटी!
पाकिस्तान संग क्रिकेट क्यों? व्हाइट हाउस में बैठा गोरा कैसे करेगा सीजफायर: संसद में ओवैसी गरजे