सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने शाह की माफी को भी खारिज कर दिया है।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने विजय शाह की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। ये याचिकाएं हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ थीं जिसमें शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच की निगरानी करने की बात कही गई थी।
जस्टिस सूर्यकांत ने शाह के वकील से कहा कि उनकी माफी में ईमानदारी की कमी दिखाई दे रही है और वे कोर्ट के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। कोर्ट ने यह भी पूछा कि जांच टीम ने पीड़ितों के बजाय पहले मंत्री का बयान क्यों दर्ज किया।
मामले की जांच कर रही SIT ने कोर्ट को बताया कि 13 अगस्त तक जांच पूरी हो जाएगी और अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 अगस्त को तय की है और SIT से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर की उस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसमें शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने SIT से शाह के पुराने मामलों की भी जांच करने को कहा है।
मई में विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर के उनकी ऐसी की तैसी करवाई।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए SIT का गठन किया था और जांच निष्पक्ष रखने की बात कही थी। कोर्ट ने शाह के बयान को घिनौना, घटिया और शर्मनाक बताया था।
विजय शाह पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2020 में फिल्म शेरनी की शूटिंग के दौरान विद्या बालन के साथ डिनर करने से इनकार करने के बाद कथित तौर पर वन विभाग ने शूटिंग रोक दी थी। इसके अलावा, राहुल गांधी के अविवाहित होने पर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था।
मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूँ, दुखी हूँ, बल्कि माफ़ी चाहता हूँ।
— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 14, 2025
हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है। pic.twitter.com/0qhO895ahl
डिलीवरी के बहाने फंसाया युवक! महिला की हरकतें CCTV में कैद
गहरी नींद में सो रही महिला पर फन फैलाकर बैठ गया नाग, फिर...
ऑपरेशन सिंदूर बहस से थरूर का चौंकाने वाला किनारा, विपक्ष में उठे सवाल!
फल खरीद रही महिलाओं पर सांड का हमला, पलटा ठेला, मची भगदड़!
विदेश मंत्री पर अविश्वास! लोकसभा में विपक्ष पर गरजे अमित शाह
ऑपरेशन महादेव: पहलगाम शहीद के पिता का बड़ा बयान, यह कोई आसान काम नहीं था...
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा ढेर, पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी!
मुंबई में महायुति का ही महापौर बनेगा: फडणवीस
अंडमान-निकोबार में देर रात भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता