नई दिल्ली। भारतीय शतरंज के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ा है। 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने फिडे महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में हमवतन कोनेरू हंपी को पराजित कर दिया है।
फाइनल में दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शनिवार और रविवार को खेले गए दोनों क्लासिकल गेम ड्रॉ रहे थे।
परिणामस्वरूप, सोमवार को रैपिड टाईब्रेकर में मुकाबले का फैसला हुआ। दिव्या देशमुख ने हंपी को 1.5-0.5 से हराकर शतरंज विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला होने का गौरव प्राप्त किया।
यह उपलब्धि सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। दिव्या भारत की 88वीं और चौथी महिला ग्रैंडमास्टर भी बन गई हैं। शतरंज जगत में हर खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर बनने का सपना देखता है, और दिव्या का यह सपना अब साकार हो गया है।
दिव्या की इस ऐतिहासिक जीत के बाद, खेल प्रेमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उन्हें पुरस्कार स्वरूप कितनी राशि मिलेगी।
विजेता को 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 43 लाख रुपये) और दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 35,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) मिलेंगे। इस प्रकार दिव्या को लगभग 43 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी, जबकि हंपी के खाते में 30 लाख रुपये आएंगे।
फिडे महिला विश्व कप के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि दो भारतीय खिलाड़ी फाइनल में आमने-सामने थे। हंपी और देशमुख, दोनों ने फाइनल में पहुंचकर अगले वर्ष होने वाले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
हंपी को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, क्योंकि उनके पास बड़े मुकाबलों में खेलने का व्यापक अनुभव था। लेकिन, शतरंज की बिसात पर हंपी का अनुभव दिव्या के कौशल के आगे फीका पड़ गया।
हंपी ने गुरुवार को सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को टाईब्रेकर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, दिव्या देशमुख ने सेमीफाइनल के दूसरे गेम में पूर्व विश्व चैंपियन चीन की ही झोंगयी टैन को हराया था।
🇮🇳 Divya Deshmukh, just 19 years old, is the Winner of the 2025 FIDE Women’s World Cup! 🏆
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 28, 2025
With this incredible victory, she:
✨ Becomes a Grandmaster
✨ Secures a spot at the next Women’s Candidates#FIDEWorldCup @DivyaDeshmukh05 pic.twitter.com/fNlkRrzvr1
ऑपरेशन महादेव: कश्मीर में 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में शामिल सुलेमान भी मारा गया!
पुणे में चलती बाइक पर अश्लीलता! वीडियो वायरल, पुलिस तलाश में जुटी
19 साल की दिव्या देशमुख बनीं विश्व चैंपियन, कमाए लाखों, जानिए कितनी है कुल संपत्ति
मैच नहीं, ऑपरेशन सिंदूर हो... : गुस्से में उबल रहा हिंदुस्तान; भारत-पाक मुकाबले पर BCCI से 10 बड़े सवाल
सर, डिफेंडर ले लो ना प्लीज़... गहलोत को युवा ने रोका, गाड़ी बदलने की डिमांड, वीडियो वायरल
हरियाणा: सोनीपत में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद का नतीजा
आई मिस यू मम्मी : बेटी मिशेल मां निमिषा प्रिया को बचाने यमन पहुंची, हूतियों से की रिहाई की अपील
हनी ट्रैप मामले में नया मोड़: उद्धव के विधायकों ने राज्यपाल को सौंपे सबूत
सवाल खत्म! पहलगाम हमले के गुनहगार 96 दिन बाद ढेर, 26 मौतों के जख्म पर मरहम
कभी थे 9000 बीघा ज़मीन के मालिक, आज बस 1 बीघा बची, पर कहाँ गए 300 करोड़?