रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई करेगा।
पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लोकसभा में बहस हुई। राजनाथ सिंह ने भारत की सैन्य क्षमता पर भरोसा जताया और विपक्ष के सवालों का जवाब दिया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब केवल दस्तावेज नहीं भेजता, बल्कि आतंक की जड़ तक जाकर उसे खत्म करता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब वो देश नहीं रहा जो कभी था।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और POJK में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली, ड्रोन रोधी तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को पूरी तरह विफल कर दिया।
राजनाथ सिंह ने विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, विपक्ष के कुछ सदस्य पूछ रहे हैं कि हमारे कितने विमान गिरे। मुझे लगता है कि यह सवाल राष्ट्रीय भावना का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता। उन्होंने यह नहीं पूछा कि हमारे सैनिकों ने कितने दुश्मनों को मार गिराया।
उन्होंने आगे कहा, अगर वाकई कोई सवाल करना है, तो यह होना चाहिए कि क्या हमने आतंकी ठिकानों को तबाह किया? और इसका जवाब है - हां। और क्या हमारे किसी भी जवान को नुकसान पहुंचा? इसका भी जवाब है - नहीं।
राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में गोस्वामी तुलसीदास और गौतम बुद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रेम हो या लड़ाई, हमेशा बराबरी वालों के बीच होती है। उन्होंने शेर और मेंढक का उदाहरण देकर अपनी बात को स्पष्ट किया।
#WATCH | Delhi | During debate in Lok Sabha on Operation Sindoor, Defence Minister Rajnath Singh says, I pay my tributes to the brave soldiers who have sacrificed their lives for the nation. pic.twitter.com/d6i4PkLgoD
— ANI (@ANI) July 28, 2025
सवाल खत्म! पहलगाम हमले के गुनहगार 96 दिन बाद ढेर, 26 मौतों के जख्म पर मरहम
रीजीजू का पाक को कड़ा संदेश: लाल रेखा पार की तो खैर नहीं!
डॉक्टर AC में सोते रहे, सुनील तड़प-तड़प कर मर गया!
पल भर में जिंदगी खत्म: बैडमिंटन खेलते युवक की दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल
बेन स्टोक्स की हाथ मिलाने से इनकार करने पर विवाद: क्या यह खेल भावना के खिलाफ है?
मस्जिद चर्चा करने की जगह नहीं है... डिंपल यादव पर टिप्पणी पर मौलाना साजिद रशीदी का जवाब
लव जिहाद का पर्दाफाश: हिन्दू युवकों को पेशाब पिलाने और जातिगत लड़ाई भड़काने वाले RSS कार्यकर्ता निकले मुस्लिम
मेरे पति का यह शतक...असली योद्धा! जड्डू के शतक पर रिवाबा का प्यार भरा पोस्ट
आपने कार्रवाई क्यों रोकी? रक्षामंत्री के सामने राहुल गांधी का तीखा सवाल
एक पैर खोया, हौसला नहीं: दिव्यांगों की मेहनत देखकर शर्म से झुक जाएंगे कामचोर!