जीवन संघर्षों से भरा है। कब कौन सी मुसीबत आ जाए, कहना मुश्किल है। लेकिन असली हीरो वही है, जो हर मुश्किल का डटकर सामना करे, कभी हार न माने और मेहनत से न घबराए। आज हम आपको दो ऐसे लोगों से मिलाने जा रहे हैं जिनका एक-एक पैर नहीं है, फिर भी वे मजदूरी जैसा मेहनत भरा काम बिना किसी शिकायत के कर रहे हैं।
अक्सर देखा जाता है कि युवा आलसी और कामचोर हो जाते हैं। थोड़ी सी चोट लगने या बीमार होने पर काम न करने का बहाना बनाते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो शरीर से हट्टे-कट्टे होने के बावजूद भीख मांगते हैं। लेकिन एक स्वाभिमानी इंसान हमेशा मेहनत की रोटी खाना पसंद करता है।
इन दो दिव्यांग मजदूरों को ही देख लीजिए। इनका एक पैर नहीं है। वे बैसाखी के सहारे चलते हैं। फिर भी मजदूरी और मेहनत कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। ये दोनों दिव्यांग मजदूर अपनी मेहनत और जज्बे से दूसरों को प्रेरणा दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में दो दिव्यांग मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर बैसाखी लिए खड़े दिख रहे हैं। एक मजदूर दूसरे को तगाड़ी में कच्चा माल देता है। फिर वह दिव्यांग मजदूर बैसाखी के सहारे चलकर कच्चा माल मशीन में डालता है। उनके चेहरे पर कोई तनाव नहीं है। वे खुशी-खुशी यह काम कर रहे हैं।
इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, क्योंकि, जीना इसी का नाम है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कमेंट कर दिव्यांग मजदूरों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये बहाना बनाकर कामचोरी करने वालों के लिए सीख है। दूसरे ने कहा, मुझे मेरे देश, मेरी मिट्टी और मेरे देशवासियों से प्यार है। वहीं, एक अन्य ने लिखा, आपकी मेहनत और लगन को मेरा सलाम।
क्योंकी जीना इसी का नाम है...#Trending #trendingvideo #viral pic.twitter.com/JECWtUNZ08
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 28, 2023
ब्रेक की जगह एक्सीलेटर: बरेली के होटल रमाडा में कार ने तोड़ा कांच, रिसेप्शन तक मची तबाही!
लिव-इन रिलेशन: गंदगी का खजाना - स्वामी प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान
तेंदुए का घात! बाइक सवार पर अचानक हमला, फिर जो हुआ...
लकवाग्रस्त महिला ने सिर्फ सोचकर लिखा कंप्यूटर पर नाम, एलन मस्क के ब्रेन चिप का कमाल
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा रद्द!
यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द!
सीएम योगी का बड़ा फेरबदल: 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला, ब्यूरोक्रेसी में हलचल
मैं तो देखूंगा भी नहीं : भारत-पाक मैच पर ओवैसी का तीखा वार!
घायल कबूतर की मौत पर फूट-फूटकर रोया बच्चा, वीडियो वायरल
लालू का असली वारिस मैं हूं! - तेजस्वी पर तेज प्रताप का बड़ा हमला