बरेली, उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के पॉश इलाके में स्थित होटल रमाडा में एक तेज रफ्तार कार ने जमकर कहर बरपाया। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला बारादरी थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान सिविल लाइंस स्थित होटल रमाडा का है। देर रात एक महिला वकील, अपने डॉक्टर पति के साथ, होटल में खाना खाकर निकली थी।
जानकारी के अनुसार, महिला वकील कार को बैक कर रही थीं। तभी गलती से उनका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर चला गया। इससे कार अनियंत्रित होकर होटल के कांच के दरवाजे को तोड़ती हुई सीधे रिसेप्शन एरिया में जा घुसी।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि घटना के समय होटल के गेट के पास कई मेहमान बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे। एक कार भी पोर्टिको में खड़ी थी। तभी अचानक रिवर्स गियर में एक तेज रफ्तार कार आती है। यह देखते ही मेन गेट पर खड़े लोग जान बचाने के लिए भागने लगते हैं। कार कांच के दरवाजे को तोड़ती हुई भीतर घुस जाती है, जिससे पूरे रिसेप्शन एरिया में अफरा-तफरी मच जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बारादरी थाना पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद होटल मैनेजमेंट ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।
यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद से पूरे शहर में इस घटना की चर्चा हो रही है।
वायरल वीडियो में घटना की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। कार तेज रफ्तार से आती है और उस समय होटल के गेट पर खड़े लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाते हैं। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कार सवार दंपत्ति को भी कोई चोट नहीं लगी है।
*बरेली के पॉश इलाके में स्थित होटल रमाडा में एक कार बेकाबू होकर कांच तोड़ती हुई रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई। लोगों ने भागकर जान बचाई। घटना का वीडियो वायरल। #Bareilly #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/Z2wTKuK2ns
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 28, 2025
आतंकियों की बहन कहने पर SC ने BJP मंत्री को सुनाई खरी-खोटी!
मुजफ्फरपुर: नाबालिग दलित लड़की से रेप, ब्लीडिंग रोकने में नाकाम आरोपी ने झाड़ियों में फेंका
सूर्या की कप्तानी में एशिया कप के लिए टीम इंडिया: 2 नौवीं पास, 2 इंजीनियर, 15 सदस्यों का दल!
सवाल खत्म! पहलगाम हमले के गुनहगार 96 दिन बाद ढेर, 26 मौतों के जख्म पर मरहम
जडेजा के शतक पर ब्रूक ने बढ़ाया हाथ, सुंदर ने किया अनदेखा!
हरियाणा: सोनीपत में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद का नतीजा
लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर गर्मागरम बहस, रक्षा मंत्री करेंगे शुरुआत
लोकसभा में जयशंकर के भाषण में क्या हुआ ऐसा कि अमित शाह विपक्ष पर बरसे?
मैं तो देखूंगा भी नहीं : भारत-पाक मैच पर ओवैसी का तीखा वार!
थाईलैंड और कंबोडिया में युद्धविराम, ट्रम्प और अनवर इब्राहिम की भूमिका!