मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उस मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस पिच पर इंग्लिश तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे, उसी पिच पर भारतीय गेंदबाज फिसड्डी साबित हुए।
इंग्लिश टीम के टॉप चार बल्लेबाज अर्धशतक पूरा कर चुके हैं, जबकि जो रूट और ओली पोप तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। लंच ब्रेक तक इंग्लिश टीम भारत के 358 के स्कोर के जवाब में सिर्फ 26 रन पीछे थी और उनके 8 विकेट शेष थे।
लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की रोमांचक हार झेलने के बाद भारतीय टीम को श्रृंखला बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। अगर इंग्लैंड मैनचेस्टर में विजय प्राप्त करता है तो वह पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-3 की अजेय बढ़त बना लेगा और साल 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।
मैनचेस्टर टेस्ट भारत के हाथों से निकलता दिख रहा है। भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में तीसरे दिन के लंच तक 332/2 का स्कोर खड़ा कर लिया और वह भारत से सिर्फ 26 रन पीछे है, जबकि उनके 8 विकेट अभी भी शेष हैं। उम्मीद है कि इंग्लैंड पहली पारी में 200 या उससे अधिक की बढ़त हासिल कर सकती है, जिससे भारत को परेशानी हो सकती है।
भारत को इस मैच में वापसी करने के दो मौके मिले थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों मौकों को गंवा दिया। पहला मौका तब बना था, जब ओली पोप सिर्फ 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मोहम्मद सिराज की एक गेंद को पोप पॉइंट की दिशा में खेलते हैं और गेंद सीधा रवींद्र जडेजा के पास जाती है। जडेजा तेजी से उठाकर गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंकते हैं, लेकिन गेंद विकेटों पर लगने से चूक जाती है। उस समय मिड ऑन पर खड़े वाशिंगटन सुंदर के पास तेजी से नॉन स्ट्राइकर एंड पर आने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
ओली पोप को दूसरा मौका तब मिला, जब वह 48 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पोप और रूट क्रीज के आगे से खेल रहे थे, ताकि वह स्विंग को काट सके। कप्तान गिल ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को अंशुल कंबोज की गेंद पर आगे खड़े होने को कहा। तभी एक मौका अंशुल की गेंद पर ओली पोप के ग्लव्स से लगकर जुरेल के पास जाती है, लेकिन जुरेल इस मौके को ढपका देते हैं और टीम इंडिया ओली पोप को जीवनदान दे देती है।
अगर ध्रुव इस कैच को पकड़ लेते तो भारत को तीसरा विकेट मिल सकता था और वह फिर इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में डाल सकती थी। भारत की लचर फील्डिंग ने मैनचेस्टर का मैच भारत से काफी दूर कर दिया है और इंग्लैंड को ड्राइविंग सीट पर लाकर बैठा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैच को बचाने में सफल रहती है या फिर इस सीरीज में हार की हैट्रिक लगाती है।
Dhruv Jurel dropped Ollie Pope at 48
— Brevis (@BraveStorm17) July 25, 2025
Anshul Kamboj was the bowler ! pic.twitter.com/1GlNhjk9iZ
क्या राहुल गांधी बनेंगे नए आंबेडकर? कांग्रेस नेता के बयान से मचा राजनीतिक भूचाल!
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन: जानिए स्पीड, रूट और खूबियां
सिराज की गेंद से बेन स्टोक्स हुए धराशायी, दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ा
चायवाला मिला चायवाला: जब ब्रिटिश PM स्टार्मर को चाय पिलाने पहुंचे मोदी, वीडियो हुआ वायरल
ट्रैफिक में फंसी महिला, छीलने लगी मटर, देखकर हैरान हुए लोग
तेजस्वी को सता रहा हार का डर, राबड़ी देवी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
सैयारा के बुखार में डूबी छात्रा: स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग, दर्दनाक मौत
शादी करने से बच्चा पैदा होता है, घर पर सोने से नहीं : खरगे का पीएम मोदी पर तीखा हमला, मचेगा बवाल!
वो बचपन से ही बोरिंग रोड पर गुंडई... : सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी का ज़बरदस्त बयान
इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने पर जगदीशन ने तोड़ी चुप्पी, टीम में अचानक जगह मिलने पर नहीं हैं हैरान