देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन: जानिए स्पीड, रूट और खूबियां
News Image

भारतीय रेलवे ने इतिहास रच दिया है। शुक्रवार को हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया। ये परीक्षण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया गया।

अगस्त के अंत तक भारत की पहली हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है। ये ट्रेन जींद-सोनीपत के बीच करीब 90 किलोमीटर के लिए चलाई जाएगी। ऐसी करीब 35 ट्रेनों को चलाने की योजना है।

ये ट्रेन नॉन-एसी होगी। इसमें दो हाइड्रोजन फ्यूल पावर कार (इंजन) लगे हैं। इसके साथ ही इसमें आठ यात्री कोच होंगे।

नॉर्दन रेलवे की ओर से जींद-सोनीपत ट्रैक पर ये ट्रेन चलेगी। इसकी स्पीड लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

ICF की ओर से 1200 हॉर्स पावर प्रोटोटाइप हाइड्रोजन इंजन विकसित किया जा रहा है। ये ट्रेन छोटी दूरी तय करने के लिए विकसित की जा रही है।

आईसीएफ के जनरल मैनेजर सुब्बा राव ने बताया कि पहली पावर कार का टेस्ट किया गया है। अगले दो हफ्तों में दूसरी पावर कार का टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद पूरी ट्रेन का टेस्ट होगा, जिसमें आठ यात्री कोच होंगे। 31 अगस्त तक पहली हाइड्रोजन पावर्ड कार चलाने की योजना है। फाइनल टेस्टिंग नॉर्दन रेलवे की ओर से की जाएगी।

हाइड्रोजन ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल सिस्टम पर चलेगी। इसमें टैंक में हाइड्रोजन गैस भरी जाएगी। इसमें ऑक्सीजन बाहरी हवा से ली जाएगी। दोनों के कैमिकल रिएक्शन से ऊर्जा पैदा होगी, जिससे ट्रेन चलेगी। गर्मी और भाप बाहर निकल जाएगी।

ट्रेन में एक बैटरी सिस्टम भी होगा, जिसे हाइड्रोजन फ्यूल सेल चार्ज करेगा। हाइड्रोजन से पैदा होने वाली बिजली को बैटरियों में स्टोर किया जाएगा। इसके बाद ये तकनीकी प्रक्रिया से गुजरते हुए ट्रेन के एक्सेल पर लगी ट्रैक्शन मोटर्स तक पहुंचेगी। इस ऊर्जाबल से ही ट्रेन चलेगी।

जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन जैसे देश हाइड्रोजन ट्रेन चला रहे हैं। इसकी एक खासियत यह भी है कि ये प्रदूषण नहीं करेगी। इससे कोई जहरीली गैस भी नहीं निकलेगी।

लगभग दो साल पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि ऐसी 35 ट्रेनें चलाने की योजना है। जिसके लिए प्रति ट्रेन 80 करोड़ रुपये और बुनियादी ढांचे के लिए प्रति मार्ग करीब 70 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर कर इस ट्रेन की झलक दिखाई है। उनका कहना है कि भारत हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन तकनीक में अग्रणी देशों में शामिल होगा।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ट्रम्प का टैरिफ हमला: 200 और टैरिफ पत्र भेजने की तैयारी, भारत पर सस्पेंस बरकरार!

Story 1

अयोध्या में मानवता शर्मसार: परिजनों ने कैंसर पीड़ित महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ा

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर जारी: सीडीएस चौहान का बड़ा बयान, हर स्तर पर सेना तैयार

Story 1

लालू परिवार में महाभारत! तेज प्रताप यादव ने सबको किया अनफॉलो, सियासी तूफान

Story 1

7 मासूमों की जलती चिताएं: झालावाड़ में मातम का मंज़र

Story 1

सब पूरा घाय-घाय है : सदन में CM नीतीश का विपक्ष पर हमला, राबड़ी देवी भी निशाने पर

Story 1

या तो मरूंगा, या मारूंगा : वॉर 2 का ट्रेलर जारी, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की महा-जंग!

Story 1

फेमस होने की चाहत में मुसीबत! मर्सिडीज पर रील बनाना पड़ा महंगा, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Story 1

संजय कपूर की मौत स्वाभाविक नहीं, मां रानी कपूर का सनसनीखेज खुलासा!

Story 1

बेन स्टोक्स दर्द से कराह उठे, सिराज की गेंद ने किया बेहाल!