पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में आज भारी हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर सदन में प्रदर्शन किया.
विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचते ही विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्य बिल में आ गए.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ही सबको काले कपड़े पहनकर सदन में भेजा है. उन्होंने कहा, सब पूरा घाय-घाय है. यहीं हाय-हाय करवा रही हैं. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा किया जा रहा है.
फिलहाल सभापति ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दी.
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने काले कपड़े पहने हैं, जो पहले कभी नहीं पहनते थे.
सीएम ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हीं के कहने पर सभी ने एक जैसे कपड़े पहने हैं. इस पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की जनता को जवाब दें.
इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जवाब सुनना चाहिए तब सुनते नहीं. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने एक-एक बात सुनी है और अपनी बात रखी है.
इससे पहले विधानसभा में भी वेल में आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकारा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत काम किया है और लोगों को इसका फायदा हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष पहले कभी काले कपड़े पहनकर एक साथ नहीं आता था. उन्होंने कहा कि इस सत्र में वे लगातार काले कपड़े पहनकर आ रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ. पहले एक या दो दिन ही हंगामा होता था.
सदन स्थगित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, घोटाला ही घोटाला हुआ है. उन्होंने बिहार में भी घोटाले होने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया कि 4 करोड़ से ज्यादा लोग बिहार से बाहर हैं और वोटर लिस्ट से उनके नाम हटाए जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पैदा हुए हैं, तब से ही दुनिया बनी है, उससे पहले तो दुनिया था ही नहीं.
*बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का दिन है. दोनों सदनों में विपक्ष में जमकर हंगामा किया है. विपक्षी सदस्य काला कपड़ा पहनकर सदन में पहुंचे थे .विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे तो विपक्ष जमकर हंगामा करने लगा. विपक्ष सदस्य बिल में आ गए. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार… pic.twitter.com/R0NKBxD6kw
— Lallu Ram (@lalluram_news) July 25, 2025
सब पूरा घाय-घाय है : सदन में CM नीतीश का विपक्ष पर हमला, राबड़ी देवी भी निशाने पर
जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद से उड़े स्टंप, जश्न में मारी लात!
काली पोशाक पर भड़के नीतीश, राबड़ी देवी पर साधा निशाना
कमल हासन ने राज्यसभा में ली शपथ, तमिल में किया संसद में पदार्पण
फील्डिंग में चूक: रूट को जीवनदान, जडेजा ने डेब्यूटेंट को लगाई फटकार!
कंबोडिया का थाईलैंड पर RM-70 वैम्पायर रॉकेट से हमला: 20 सेकंड में 40 रॉकेट दागे!
हाईवे पर विमान हादसा: जैसे किसी ने आसमान से पटका, वीडियो से मचा हड़कंप
भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील: क्या होगा सस्ता और किसके लिए खुलेंगे अवसर?
उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार: अखिलेश यादव के मस्जिद दौरे पर भाजपा के आरोपों से मचा घमासान
क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट : क्या होता है और कब लौट सकता है बल्लेबाज?