भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत एक निर्णायक मोड़ पर है। उम्मीद थी कि 1 अगस्त से पहले कोई ठोस नतीजा आएगा, लेकिन ताजा हालात कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर मतभेद अभी भी कायम हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापान के साथ एक ऐतिहासिक डील की घोषणा कर दी है, जिससे हलचल और तेज हो गई है।
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पहले उम्मीद थी कि यह सौदा 1 अगस्त से पहले तय हो जाएगा, लेकिन अब यह मुमकिन नहीं लगता। इसकी बड़ी वजह कुछ अहम कृषि और डेयरी उत्पादों पर टैरिफ में कटौती को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कहा कि कुछ महत्वपूर्ण व्यापार समझौते अंतिम दौर में हैं और अमेरिका करीब 200 टैरिफ नोटिस भेजने की योजना बना रहा है। इनमें से कई टैरिफ की दरें 10 से 15 फीसदी तक हो सकती हैं। हालांकि, भारत के लिए फिलहाल कोई औपचारिक टैरिफ लेटर जारी नहीं किया गया है।
ट्रम्प ने बताया कि अमेरिका ने जापान के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया है। इस डील में जापानी उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ और लगभग 550 अरब डॉलर का निवेश शामिल है। उन्होंने इसे अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक सौदा बताया है।
ट्रम्प ने यह भी साफ किया कि यूरोपीय संघ (EU) के साथ व्यापार समझौता अभी तय नहीं हुआ है। स्कॉटलैंड में इसकी बातचीत चल रही है और इसे 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले पूरा किया जाना है। इसका असर भारत-अमेरिका डील पर भी पड़ सकता है।
अब तक भारत को अमेरिकी टैरिफ का कोई औपचारिक पत्र नहीं मिला है, जबकि 20 से ज्यादा देशों को पहले ही यह नोटिस भेजा जा चुका है। अप्रैल में ट्रम्प ने भारतीय आयात पर 26% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, लेकिन फिलहाल इस पर रोक है, जो 1 अगस्त को समाप्त हो सकती है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की एक वार्ता टीम अगस्त के आखिर में भारत आएगी। इसका मकसद व्यापार समझौते से जुड़े मुद्दों पर बात आगे बढ़ाना है। यह दौरा तब हो रहा है जब 1 अगस्त की समयसीमा करीब आ रही है। वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल, और अमेरिका की तरफ से ब्रेंडन लिंच इस वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों अधिकारियों के बीच हाल ही में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई है। यह कोशिश की जा रही है कि टैरिफ को 20% से कम पर सीमित रखा जाए।
#NewsFatafat | Trump is planning to send nearly 200 more tariff letters, some setting rates at 10-15%. He says most major deals are done, but warns there s little room to ease UK steel tariffs. Talks with the EU will continue in Scotland ahead of the Aug 1 deadline, as Trump… pic.twitter.com/9bb81eMAYm
— ET NOW (@ETNOWlive) July 26, 2025
क्या मोदी-मुइज्जू वार्ता में हुई चीन पर बात? विदेश सचिव ने दी जानकारी
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक की मौत, 20 गाड़ियां चकनाचूर!
मौत से तेज न दौड़ पाया बेबस पिता! पुल हुआ बंद, बीमार बेटे को गोद में लेकर 900 मीटर भागा, फिर भी नहीं बचा पाया जान
कभी दोस्त... अब कट्टर दुश्मन! कंबोडिया-थाईलैंड युद्ध में आगे क्या होगा?
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल: महिला वकीलों का फूटा गुस्सा, पुतला दहन!
मिर्ज़ापुर पुलिस: क्या कम सैलरी देती है सरकार? 800 रुपये के चश्मे का बिल भरने से इंस्पेक्टर का इनकार!
मौत का साया: तिरुमला में बाइक सवारों पर तेंदुए का हमला, वायरल वीडियो से दहशत
तेज प्रताप का धमाका: महुआ से निर्दलीय ताल, किसके लिए खतरे की घंटी?
छोटी बहन बनी ढाल: भाई को डांट से बचाने के लिए पापा के सामने अड़ी, दिल जीत लेगा वीडियो
जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद से उड़े स्टंप, जश्न में मारी लात!