उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए बंद यमुना पुल पर गोद में लेकर दौड़ा, लेकिन उसे बचा नहीं पाया।
पटकाना मोहल्ला निवासी नसीम, जो कबाड़ का काम करते हैं, के पांच बच्चों में से जुनैद सबसे बड़ा था। जुनैद को तेज बुखार होने पर गलती से घर में रखी एक्सपायरी दवा दे दी गई, जिससे उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे हमीरपुर सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पड़ोसियों ने बच्चे के इलाज के लिए 20 हजार रुपये से ज्यादा चंदा इकट्ठा किया। नसीम जब अपने बेटे को लेकर यमुना पुल पर पहुंचा तो उसे पता चला कि पुल पर मरम्मत का काम चल रहा है और वाहनों की आवाजाही बंद है।
नसीम अपने बेटे को गोद में उठाकर पैदल पुल पर भागने लगा। करीब 900 मीटर लंबा पुल दौड़ते हुए पार किया। इसके बाद किसी साधन से वह कानपुर पहुंचा, लेकिन वहां के प्राइवेट अस्पतालों में उसे जगह नहीं मिली। अंत में वह हैलट अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद जुनैद को बचाया नहीं जा सका।
नसीम का अपने बेटे को गोद में उठाकर पुल पर दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक बेबस पिता अपने बीमार बच्चे को बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यमुना पुल पर मरम्मत के चलते एम्बुलेंस तक को आने-जाने की इजाजत नहीं है। पहले भी कई मरीज समय पर इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है।
*उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक पिता को अपने बीमार बेटे को इलाज के लिए 700 मीटर लंबा यमुना पुल पैदल पार करना पड़ा. पुल मेंटेनेंस के कारण वाहनों का आवागमन बंद था. देखिए वायरल वीडियो. pic.twitter.com/4hTdyaDIhz
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 22, 2025
ट्रांसलेटर अटकीं तो PM मोदी बोले - परेशान मत होइए, हम अंग्रेजी शब्द...
सैयारा के बुखार में डूबी छात्रा: स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग, दर्दनाक मौत
7 बच्चों की जलती चिता, रोते बिलखते परिजन: झालावाड़ में तबाही का मंजर
गोरखपुर कांग्रेस बैठक में खूनी संघर्ष, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
मौत को छूकर वापस लौटीं चाची, एक सेकंड से बची जान!
कंबोडिया का घातक हथियार: 6 सेकंड में तबाही, थाईलैंड पर रॉकेटों की बारिश, 15 की मौत
रूट ने रचा इतिहास, जय शाह ने दी दिल से बधाई!
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की हार तय! इन दो खिलाड़ियों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, गंभीर अब नहीं देंगे मौका?
मालदीव दौरे का असर: COP 33 में भारत का समर्थन करेगा मालदीव!
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य में बुद्धि है कम, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने लगाई क्लास