अहमदाबाद के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में दसवीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जो स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस को छात्रा के बैग या घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल्स और चैट की जांच कर रही है। नवरंगपुरा पुलिस छात्रा के सहपाठियों, शिक्षकों और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है। स्कूल प्रशासन ने उस दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़की बेफिक्र अंदाज में हाथ में छल्ला घुमाते हुए क्लास से निकली और चौथी मंजिल से कूद गई।
स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा 15 दिन पहले ही एक महीने की मेडिकल छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी। उसके परिवार ने स्कूल में डॉक्टर का प्रमाणपत्र भी जमा कराया था। स्कूल की प्रिंसिपल लीना अरोड़ा ने बताया कि सुबह छात्रा को उसके पिता ही स्कूल छोड़कर गए थे। क्लास में कुछ देर बाद वह अचानक चिल्लाने लगी। टीचर ने उसे शांत किया, लेकिन वह अंदर से परेशान दिख रही थी। उसकी कुछ सहेलियों ने बताया कि वह सुबह से ही तनाव में थी, मगर उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
लंच ब्रेक के दौरान दोपहर 12:30 बजे यह घटना हुई। इसी दौरान छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद स्टाफ और साथी छात्र मदद के लिए दौड़े, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस के अनुसार, छात्रा का परिवार नारणपुरा में रहता है। पिता की दुकान है और परिवार आर्थिक रूप से भी सक्षम है। घर में किसी तरह का कोई विवाद या तनाव भी नहीं था।
छात्रा के पिता ने बताया, मेरी बेटी रोज़ की तरह स्कूल गई थी। कुछ भी अजीब नहीं लगा। 12:45 पर स्कूल से कॉल आया तो मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा। वहां बताया गया कि हालत बेहद नाजुक है। सिर पर गहरी चोट थी और वह बेहोश थी।
घटना के बाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने स्कूल से पूरी रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि आखिर छात्रा को ऐसा कठोर कदम क्यों उठाना पड़ा।
Warning Disturbing Content ⚠️
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) July 26, 2025
ये “Saiyaara” जैसी फ़िल्म बैन होनी चाहिए।
देखिए कैसे एक लड़की बिलकुल बिंदास स्टाइल में हाथ में छल्ला घुमाते हुए क्लास से निकली,और चौथी मंज़िल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।
घटना गुजरात के अहमदाबाद(कर्णावती) की है।pic.twitter.com/gURMUdtPu0
सुस्त बाजार में कहां लगाएं पैसा? एक्सपर्ट ने बताए कमाई के दमदार तरीके
पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, ट्रंप और मेलोनी काफी पीछे
मालदीव दौरे का असर: COP 33 में भारत का समर्थन करेगा मालदीव!
क्लास में टीचर को धमकाने लगा बच्चा, बोला - पापा पुलिस में हैं...गोली मार देंगे!
दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति, 43 साल से राज... क्या फिर जीतेंगे चुनाव?
सड़क किनारे जटायु जैसा विशाल पक्षी देख, सेल्फी लेने उमड़े लोग
गूगल मैप का फिर धोखा! नवी मुंबई में महिला की कार खाड़ी में गिरी, बाल-बाल बची जान
धवन शतक से चूके, पठान का तूफ़ान! 7.4 ओवर में ठोके 100 रन
7 बच्चों की जलती चिता, रोते बिलखते परिजन: झालावाड़ में तबाही का मंजर
बालों में आग लगाकर हेयर स्टाइलिंग! सोशल मीडिया पर सनसनी