भोपाल: रेलवे के रिजर्वेशन टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सेना के पराक्रम का इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक उत्पाद की तरह कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रचार करने को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है।
सिंघार ने केंद्र सरकार पर विज्ञापनजीवी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक तो सिर्फ मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, लेकिन अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं।
सिंघार ने आगे कहा कि यह वही सरकार है जिसने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट से वैज्ञानिकों की मेहनत गायब कर अपनी फोटो छपवाई, पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट मांगे, बालाकोट एयर स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाया और सरकारी पेट्रोल पंपों पर भी अपनी तस्वीरें लगवाईं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपदा को अवसर में बदलने की कला अगर किसी को सीखनी है, तो भाजपा से सीखे।
उमंग सिंघार की इन आपत्तियों पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है।
डॉ. बाजपेयी ने याद दिलाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत से इस ऑपरेशन का समर्थन किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर नाम को धार्मिक प्रतीकात्मकता से जोड़ते हुए आपत्ति जताई थी। इसके बावजूद, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार और सेना के साथ खड़ी है।
बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि यदि कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार-प्रसार और गौरव से ईर्ष्या करते हैं तो उन्हें स्पष्ट करना होगा कि उनके इन नेताओं के मन में क्या अभी भी पाकिस्तान के प्रति प्यार जीवित है?
*सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 19, 2025
केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए — रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है।
अब तक तो सिर्फ मध्यप्रदेश के… pic.twitter.com/6oMP9IJ912
क्या कोहली, क्या रोहित शर्मा...केएल राहुल ने सबको पछाड़ा!
कुलदीप यादव ने अंपायर को दिखाई आंख, मैदान पर दी धमकी; बैन का खतरा!
गालियां देने वाले वही लोग... नेहा सिंह राठौड़ का नया वीडियो, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब
शुभमन-सुदर्शन का तूफान, दिल्ली कैपिटल्स 10 विकेट से धराशायी, गुजरात प्लेऑफ में!
ऑपरेशन सिंदूर: दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का सेना का करारा जवाब!
पसीने से लथपथ: दिल्ली-पटना फ्लाइट में AC फेल, यात्रियों का फूटा गुस्सा!
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता, सात लोगों को किया जबरन गायब
अबू सैफुल्ला की हत्या से बौखलाए आतंकी, मोदी का नाम लेकर बदला लेने की धमकी
भीषण आग में मां ने बच्चों को सीने से लगाए रखा, 17 की दर्दनाक मौत
क्या आपकी बेटी जासूस है? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता का जवाब