केएल राहुल पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा, और तभी से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि DC ने एक बेहतरीन सौदा किया है। अब यह बात सच होती दिख रही है।
केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शतक जड़कर यह साबित कर दिया। यह IPL में KL राहुल का 5वां शतक है। इसके साथ ही राहुल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
GT के खिलाफ ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 65 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ, वह आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए 2019, 2020 और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए 2022 में शतक लगाए थे।
इसके साथ ही वह T20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरा करने वाले भारतीय भी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 224 पारियों में किया, जबकि पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 243 पारियां ली थीं।
T20 फॉर्मेट में केएल राहुल का यह 7वां शतक है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 8 और 9 शतक जड़े हैं।
मैच की बात करें तो, DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 199 रन बनाए। केएल राहुल ने 112 रन बनाए। हालांकि, DC की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने शुरुआती 5 ओवरों में एक विकेट पर 28 रन ही बनाए थे। लेकिन बाद में राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 199 तक पहुंचाया।
इस दौरान उन्हें पहले अभिषेक पोरेल का साथ मिला, जिन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने भी 16 गेंदों में 25 रन जोड़े। वहीं, अंत में स्टब्स ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए।
हालांकि, शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी के चलते गुजरात टाइटन्स ने एक ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर लिया। दोनों ने 10 विकेट से मैच जीता। शुभमन गिल ने 93 और साई सुदर्शन ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली।
*🚨 HISTORY CREATED BY KL RAHUL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2025
- KL becomes the first batter to score an IPL hundred for 3 different teams. pic.twitter.com/hZKOSslSwC
IPL 2025: प्लेऑफ में गुजरात, आरसीबी और पंजाब की धांसू एंट्री, चौथे स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला!
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, काउंटी क्रिकेट में विराट कोहली?
फूस की दीवार तोड़, बाड़े में घुसा विशालकाय अजगर, दहशत में लोग
हनुमान बेनीवाल के बयान पर करणी सेना का आक्रोश, दी करारा जवाब देने की धमकी
एर्दोगन ने पकड़ी मैक्रों की उंगली, सोशल मीडिया पर मची खलबली!
चारमीनार के पास भीषण आग: 17 की मौत, कई घायल
फूस की दीवार तोड़कर बाड़े में घुसा विशाल अजगर, दहशत में गांव वाले!
बिजनौर में नहर में उतरे पुलिसकर्मी पर टूटा कहर, करंट लगने से कांस्टेबल की मौत, एक घायल
तंजानिया के जंगल में दिखा 8 टन का दैत्याकार हाथी, आकार देख उड़े होश!
कैलिफ़ोर्निया में कार बम धमाका, अस्पताल के बाहर विस्फोट में एक की मौत