दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में एक विवाद सामने आया है। गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन इस मैच में कुलदीप यादव और अंपायर के बीच हुई बहस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल (93) और साई सुदर्शन (108) ने शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद रहे। दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया, लेकिन कुलदीप यादव को एक मौका मिला था।
यह घटना दिल्ली की पारी के 8वें ओवर में हुई। कुलदीप यादव ने साई सुदर्शन को गेंद डाली जो सीधे उनके पैड पर लगी। कुलदीप ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने रिव्यू लेने का इशारा किया।
स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई आवाज में कुलदीप अंपायर से सवाल करते हुए सुने गए, क्या भाई क्या लग रहा है? अंगुली उठा दे देते यार अगर अंपायर्स कॉल हुई तो। ऐसा नहीं होता भाई। आरे यार क्या अंपायरिंग की है। उन्होंने गुस्से में कुछ अपशब्द भी कहे।
हालांकि, रिव्यू में टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद मिडिल स्टंप पर गिर रही थी और लेग स्टंप को छू रही थी। इसलिए अंपायर का फैसला सही ठहराया गया। इससे कुलदीप यादव निराश दिखे और उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
अब कुलदीप यादव पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का खतरा मंडरा रहा है। उन्हें जुर्माना लग सकता है और यहां तक कि बैन भी लगाया जा सकता है। आईपीएल में अंपायर का फैसला अंतिम माना जाता है और कुलदीप की असहमति को आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है।
मैच की बात करें तो गुजरात ने बिना विकेट खोए 10 विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी टीम ने 200 रनों का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए हासिल किया है। गुजरात के साथ-साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स भी आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं।
Kuldeep Yadav Vs Umpire 😂😭#DCvsGT pic.twitter.com/mhs69H8LX1
— SRIJAN 🇩🇪 (@mhatreszn) May 18, 2025
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे: भारतीय नौसेना का पाकिस्तान को कड़ा संदेश!
फिटनेस से कमबैक! सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, टीम इंडिया में जगह बनाने का लक्ष्य
यशस्वी का तूफान! राजस्थान रॉयल्स ने रचा इतिहास
वाराणसी में निकला पाकिस्तान और तुर्की का जनाजा, मुस्लिम समुदाय ने दिया कंधा
वैभव सूर्यवंशी का तूफान फिर आया, प्रीति जिंटा भी बजा उठीं ताली!
लखनऊ में कलयुगी बेटी का खौफनाक कांड: प्रेमी संग मिलकर मां का गला रेता!
विदेश दौरों पर नेताओं को भेजने पर महबूबा मुफ्ती का बयान: केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र भी बुलाती तो बेहतर होता
ISI से ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई: असम CM का सनसनीखेज दावा
पलक झपकते ही कोमोडो ड्रैगन ने निगल ली पूरी बकरी!
उंगली पकड़ी, छोड़ी नहीं: एर्दोगन की हरकत से मैक्रों परेशान!