जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में ताबड़तोड़ 22 रन ठोक डाले। जायसवाल ने इस ओवर में चार शानदार चौके और एक दर्शनीय छक्का लगाया।
जायसवाल की इस धमाकेदार शुरुआत ने राजस्थान रॉयल्स के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास में चौथी बार पारी के पहले ओवर में 20 या उससे अधिक रन बटोरने वाली टीम बन गई।
आईपीएल के इतिहास में पारी के पहले ही ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बनने का यह 13वां मौका था। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स इस मामले में सबसे आगे हैं, दोनों ने चार-चार बार यह कारनामा किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 बार ऐसा कर चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार ऐसा किया है।
जायसवाल यही नहीं रुके और उन्होंने अपना आक्रमण जारी रखा। दूसरे छोर से उन्हें सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने मैच के दूसरे ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा। राजस्थान ने मात्र 2.5 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। यह आईपीएल में राजस्थान की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है।
राजस्थान की सबसे तेज फिफ्टी 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 2.4 ओवर में यह आंकड़ा पार किया था। यह आईपीएल 2025 में किसी भी टीम की सबसे तेज फिफ्टी भी है।
इससे पहले, नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसने तीन विकेट 34 रन तक गंवा दिए। लेकिन इसके बाद तीन अच्छी साझेदारियों ने पंजाब को 200 के पार पहुंचा दिया। नेहाल ने 37 गेंदों में 70 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए। शशांक ने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। अमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों पर 21 रन में तीन चौके और एक छक्का मारा।
अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद भी पंजाब किंग्स 200 के पार पहुंची। इसमें नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अहम योगदान दिया जिन्होंने अर्धशतक लगाए। पावरप्ले में दो विकेट झटककर तुषार देशपांडे ने पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी थी, लेकिन अंत भला तो सब भला। अय्यर और नेहाल वढेरा ने 44 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की जबकि शशांक और नेहाल ने 33 गेंदों पर 59 रन जोड़े। शशांक और ओमरजई ने मात्र 24 गेंदों पर 60 रन की अविजित साझेदारी से पंजाब को 219 तक पहुंचा दिया।
*A flying 5⃣0⃣- run partnership in just 2.5 overs 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Rollicking start by the #RR openers 🔥
This is also the fastest fifty by any team this season.
Updates ▶ https://t.co/HTpvGewE3N #TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/HQ9QXWwAXR
15 दिन के अंदर माफी मांगें नहीं तो...बृजेश पाठक पर सपा की टिप्पणी से बवाल
कभी नहीं देखा होगा ऐसा! सांपों के मुंह जैसे चट्टान और... वीडियो देख हैरान लोग
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित: जायसवाल, करुण, सरफराज, शार्दुल शामिल
RCP सिंह ने थामा प्रशांत किशोर का हाथ, बिहार में मची सियासी खलबली!
नीतीश के गढ़ में प्रशांत किशोर को रोका गया, SDM से तीखी बहस
आकाश आनंद को मायावती ने फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर
यूपी में 60 किमी तक पीछा, गो-तस्कर सलमान ढेर; पुलिस मुठभेड़ में सिपाही शहीद, महिला कांस्टेबल घायल
हरभजन सिंह के धोनी के असली फ़ैन वाले बयान पर मचा बवाल
बिलावल भुट्टो का भाषण सुनकर लोगों को आई साराभाई वर्सेज साराभाई के रोशेश की याद, मीम्स वायरल
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला, कहा - BJP देती है स्क्रिप्ट, वही दोहराते हैं बागी