आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने 15 AAP पार्षदों के इस्तीफे और नई पार्टी बनाने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी छोड़ने वालों को एक ही स्क्रिप्ट देती है, जिसे वे दोहराते हैं।
भारद्वाज ने एक बयान में कहा, जो भी पार्टी छोड़कर जाता है, बीजेपी उसे एक लाइन देती है, और वे वही लाइन दोहराते हैं। कोई यह नहीं कहेगा कि पार्टी बहुत अच्छी थी लेकिन मैं गलत था, इसलिए छोड़ दी। हर कोई यही कहेगा कि पार्टी खराब थी और मैं अच्छा था।
उनका आरोप है कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस के तहत विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे बीजेपी सीधे तौर पर नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करती, बल्कि पहले उन्हें अन्य दलों में भेजती है।
राज कुमार आनंद भी तो बीजेपी में सीधे शामिल नहीं हुए थे। पहले वे अकेले रहे, फिर कुछ समय बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में रहे और फिर आखिर में बीजेपी में शामिल हो गए।
भारद्वाज का मानना है कि बीजेपी ऐसा करके ऑपरेशन लोटस के आरोपों से बचना चाहती है और यह दिखाना चाहती है कि लोग अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने इसे भ्रम फैलाने की कोशिश बताया, जिसका मकसद बीजेपी की छवि को साफ-सुथरा दिखाना है।
AAP नेता के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। इसका असर आने वाले समय में दिल्ली की राजनीति पर देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से एक नया मोर्चा बनाया है, जिसका नेतृत्व मुकेश गोयल करेंगे।
#WATCH | Delhi: On the resignation of 15 AAP councillors and formation of a new political party, AAP Delhi President Saurabh Bharadwaj says, Whoever leaves a party, BJP gives them a line and they speak that line. Nobody will say the party was good and blame themselves, everyone… pic.twitter.com/j4YfkLOc8O
— ANI (@ANI) May 18, 2025
ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी : सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो
भारतीय सेना की दहाड़ से कांपी पाकिस्तानी सेना! ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो जारी
जंगल में फोटो के लिए विदेशी युवती का पीछा, हिमाचल में परेशान हुई पर्यटक
बिलावल भुट्टो का भाषण सुनकर लोगों को आई साराभाई वर्सेज साराभाई के रोशेश की याद, मीम्स वायरल
कपड़ा, खाना, रुई, प्लास्टिक: अब बांग्लादेश का माल, बांग्लादेश के पास! मोदी सरकार ने लगाया आयात पर बैन, अधिसूचना जारी
बुआ-बबुआ में सुलह: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया BSP का चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर
फूस की दीवार तोड़, बाड़े में घुसा विशालकाय अजगर, दहशत में लोग
ऑपरेशन सिंदूर: सैनिक का बयान - ये गुस्सा नहीं, पीढ़ियां याद रखेंगी
एर्दोगन ने अचानक क्यों पकड़ी मैक्रों की उंगली? सब रह गए हैरान!
अधर्म का अंत तय! नौसेना ने गीता श्लोक से दुश्मनों को ललकारा