पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच के दौरान जियो हॉटस्टार के लाइव शो में हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी और उनके प्रशंसकों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
हरभजन सिंह ने कहा, असल फ़ैन तो धोनी के ही हैं। इस बयान से विराट कोहली के प्रशंसकों में नाराजगी है और वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
चिन्नस्वामी स्टेडियम में जियो हॉटस्टार के लाइव शो में हरभजन सिंह के साथ आकाश चोपड़ा भी कमेंट्री कर रहे थे। वायरल वीडियो में हरभजन सिंह कहते हुए दिख रहे हैं कि सबसे ज़्यादा असली फ़ैन महेंद्र सिंह धोनी के ही हैं।
हरभजन सिंह ने कहा, जब तक दम है खेलो। मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फ़ैसला लेता और सीधी सी बात है फ़ैन तो (अपने हीरो को) चाहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है सबसे ज़्यादा असल वाले फ़ैन उनके (धोनी के) ही हैं। बाक़ी तो ये (फ़ैन्स) बने बनाए हैं, जो आजकल सोशल मीडिया... ज़्यादातर तो पेडग्राम ही चलता है।
हरभजन ने यह भी कहा, पर इनके फ़ैन जो हैं वो असल हैं। वो सही में फ़ैन हैं। बाकी यहां-वहां जो आप नंबर देखते हैं छोड़िए वो नंबर।
हालांकि, हरभजन सिंह ने इस वायरल वीडियो में विराट कोहली का नाम नहीं लिया है, लेकिन विराट कोहली के प्रशंसक खुद को बताकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
हरभजन सिंह का यह बयान वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि विराट कोहली के फ़ैन भी असली हैं। कुछ यूज़र्स लिख रहे हैं, 272 मिलियन मज़ाक है क्या? वे विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 27 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स की संख्या का हवाला दे रहे हैं।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के एक मैच में खेलने के लिए उतरने वाले थे। लेकिन बारिश की वजह से यह मैच शुरू भी नहीं हो सका।
विराट कोहली के प्रशंसक 18 नंबर की सफेद टी-शर्ट और कोहली की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम पहुंचे थे। दरअसल, कोहली टेस्ट क्रिकेट में 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर ही खेलते थे।
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। इस आईपीएल में तो महेंद्र सिंह धोनी के फ़ॉर्म और बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं।
धोनी से जब संन्यास के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह बाद में तय करेंगे। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था, मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं। मैं चीज़ों को आसान रखता हूं और एक साल का समय देता हूं। अभी मैं 43 साल का हूं और जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा।
उन्होंने आगे कहा, इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा, यह तय करने के लिए कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं, लेकिन इसका फ़ैसला आप नहीं करते हैं, बल्कि आपका शरीर करता है।
हरभजन सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं। आईपीएल 2025 के एक मैच में कमेंट्री के दौरान राजस्थान रॉयल्स के जोफ़्रा आर्चर को लेकर की गई हरभजन सिंह की टिप्पणी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने नस्लीय बताया था।
इसके अलावा, हरभजन सिंह 2008 में आईपीएल के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाले विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। हालांकि, हरभजन सिंह कई बार श्रीसंत के साथ हुए विवाद को लेकर खेद जता चुके हैं। वहीं, श्रीसंत भी कह चुके हैं कि उन्हें हरभजन से कोई शिकायत नहीं है।
*Harbhajan Singh: Only Dhoni has Real fans others have Social Media bots 😭
— Honest Kohli Fan™💚❤️ (@KingEra_18) May 17, 2025
OWNED Chokli 😤
pic.twitter.com/4PfJO0Fvs7
बदला नहीं, न्याय! भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो
हैदराबाद में भीषण अग्निकांड: 17 लोगों की दर्दनाक मौत, बच्चों समेत कई झुलसे
दिल्ली की बसों में मोबाइल चोरी का लाइव वीडियो: हवा भी नहीं लगी और लड़का कंगाल!
ट्रंप प्रशासन में दो जिहादी बने व्हाइट हाउस सलाहकार, एक का लश्कर-अल-कायदा से था संबंध!
महबूबा मुफ्ती का सरकार पर हमला, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के चुनाव पर सवाल उठाए
हैदराबाद में अग्नि तांडव: गुलजार हौज की इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों की मौत
मोहन भागवत ने शिरडी में साईं बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
नीतीश के गांव में एंट्री पर रोक, प्रशांत किशोर की SDM से तीखी बहस!
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर का नाम: कांग्रेस में मची हलचल
अमेरिकी एयरफोर्स में दहशत: हूती विद्रोहियों के हाथ लगा घातक हथियार, F-35 और F-16 जैसे फाइटर खतरे में!