हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना में, एक माँ ने भीषण आग में भी अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा, लेकिन वे सब जलकर खाक हो गए. मृतकों में 8 बच्चे शामिल हैं, और सभी आपस में सगे संबंधी थे.
पुलिस के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाए गए सभी 17 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. आग लगने के बाद धुएं के कारण लोगों का दम घुटने लगा, जिससे मौतों की संख्या में वृद्धि हुई.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता एक संकरी सीढ़ी थी, जिसके कारण लोग तेजी से बाहर नहीं निकल पाए. इमारत के भूतल पर आभूषण की दुकानें थीं, जबकि ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे.
पीड़ित परिवार शहर की सबसे पुरानी आभूषण दुकानों में से एक का संचालन कर रहा था. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि यह परिवार वहां 125 वर्षों से रह रहा था, और अब परिवार के केवल दो सदस्य ही बचे हैं. उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने बताया कि गुलजार हाउस और आसपास के इलाकों की अधिकतर इमारतें 100 से 200 साल पुरानी हैं. तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि आग सुबह छह से सवा छह बजे के बीच देखी गई. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह छह बजकर 16 मिनट पर सूचना मिली और दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं.
रेड्डी ने कहा, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉपिंग क्षेत्र में बिजली की मुख्य आपूर्ति में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत होता है. उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के समय इमारत में कुल 21 लोग थे, जिनमें से अग्निशमन विभाग द्वारा 17 को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया.
A major fire broke out in #Gulzar House near #Charminar #Hyderabad
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) May 18, 2025
17 people lost their life and many are critically injured.
Cause of the fire is unknown and is under investigation. pic.twitter.com/vyhvut3Bzw
लिस्बन में पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को भारतीय दूतावास का करारा जवाब: ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों को किया ध्वस्त, S-400 ने दिखाई ताकत!
विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का सपना क्यों देख रहे हैं लोग?
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई, नया वीडियो जारी
थरूर और भुट्टो में कनेक्शन! पाकिस्तानी पत्रकार ने मंत्री की खोली पोल
आईआईटी का नाम नहीं, काबिलियत से मिलती है विदेश में नौकरी: टेक प्रोफेशनल का वायरल पोस्ट
भारत-पाक तनाव के बाद BCCI का बड़ा ऐलान, एशिया कप से हटने का फैसला
सुप्रीम कोर्ट की फटकार: विजय शाह के बयान से पूरा देश शर्मसार , SIT जांच का आदेश
क्या आपकी बेटी जासूस है? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता का जवाब
जोश में खो बैठे होश! पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह लगाए जिंदाबाद के नारे, फिर मांगी माफी