पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में भारतीय दूतावास के बाहर हंगामा कर रहे पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को भारतीय अधिकारियों ने अनोखे अंदाज में जवाब दिया है। दूतावास ने इमारत पर ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ का बैनर लगा दिया।
दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बैनर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह पाकिस्तानियों के कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का जवाब है। दूतावास ने पुर्तगाल सरकार और पुलिस को दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष के बाद कुछ पाकिस्तानी नागरिक लिस्बन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटा दिया था। दूतावास ने इस घटना को निराशाजनक और उकसावे वाला बताया है।
गौरतलब है कि भारत ने कुछ समय पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस दौरान भारतीय सेना ने अपने एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए बिना सीमा पार किए पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी हमला किया था, लेकिन भारत के मल्टी-लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम ने लगभग हर पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रूस की एस-400, बराक-8 मीडियम रेंज SAM सिस्टम और स्वदेशी आकाशतीर सिस्टम को तैनात किया था। इसके अलावा पिकोरा, OSA-AK और LLAD गन (लो-लेवल एयर डिफेंस गन) के जरिए भी पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले विफल किए गए थे।
केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए 59 सदस्यों वाले 7 प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) की घोषणा की है। इनमें 51 नेता और 8 राजदूत शामिल हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों में एनडीए के 31 और 20 अन्य दलों के नेता हैं, जिनमें 3 कांग्रेस नेता भी हैं। ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के बड़े देशों, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेंगे।
खबरों के अनुसार, विदेश सचिव मिसरी इन प्रतिनिधिमंडलों को दो चरणों में जानकारी देंगे। ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, ग्रुप 2 की जिम्मेदारी भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 JDU के संजय कुमार झा, ग्रुप 4 शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ग्रुप 5 शशि थरूर, ग्रुप 6 डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की जिम्मेदारी NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के हाथ में है।
भारत की तरह, पाकिस्तान भी अपने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने जा रहा है, जिसका नेतृत्व बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे।
Embassy of India @IndiainPortugal
— India in Portugal (@IndiainPortugal) May 18, 2025
responded firmly with ‘Operation Sindoor’ to the cowardly protest organized by Pakistan near our Chancery building. We thank the Government of Portugal and It’s police authorities for their support in ensuring the safety and security of the… pic.twitter.com/63s951jH1R
IPL 2025: प्लेऑफ का टिकट फंसा! एक स्थान, तीन दावेदार, समझिए पूरा गणित
बाइडन के कैंसर की खबर से जिल बाइडन निशाने पर, लोगों ने बताया दुष्ट महिला
स्वर्ण मंदिर पर पाकिस्तानी मिसाइल हमला: भारतीय सेना ने दिखाया कैसे किया नाकाम
भारत से हार के बावजूद अफरीदी का जश्न, पाक आर्मी चीफ को चूमा!
Apple की बढ़ी टेंशन! OnePlus 13s भारत में 5 जून 2025 को होगा लॉन्च
भारत से टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने छोड़ी शराब, यह है वजह!
क्या आपकी बेटी जासूस है? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता का जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों को किया ध्वस्त, S-400 ने दिखाई ताकत!
ज्योति के पिता का चौंकाने वाला खुलासा: हमेशा कहती थी दिल्ली जा रही हूं
केएल राहुल का तूफानी शतक, सोशल मीडिया पर मची धूम!