एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है, बेगुनाह लोगों को धर्म पूछकर मारता है, और भारत में नफरत फैलाने की कोशिश करता है.
पठान ने कहा कि भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों और उनके ठिकानों को नष्ट करता है. उन्होंने शाहिद अफरीदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वो हारने के बाद भी जीत की रैली निकालते हैं.
पठान ने अफरीदी को संबोधित करते हुए कहा, अबे बेवकूफ! जोकरबाजी बंद करो.
कांग्रेस नेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर की जा रही बयानबाजी पर भी पठान ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, और जो लोग ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं, वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि हम सेना के साथ खड़े हैं.
पठान ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया है, और भारतीय सेना जो कहती है, वही हमारे लिए अंतिम सत्य होता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पठान ने कहा कि बीजेपी के कई नेता कह रहे थे कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं था. उन्होंने पूछा कि अगर युद्ध नहीं था, तो युद्ध विराम कैसे हुआ?
उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर पीएम मोदी, ट्रंप की जगह सीजफायर की जानकारी देते. उन्होंने शिमला समझौते का हवाला देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा देश नहीं आ सकता, तो फिर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट क्यों किया?
पठान ने पीएम मोदी से ऑपरेशन सिंदूर को किस प्रकार अंजाम दिया गया, इस बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की. उन्होंने पूछा कि क्या ट्रंप ने इस बात की गारंटी ली है कि पाकिस्तान अब अपने यहां आतंकवाद को पनाह नहीं देगा? उन्होंने कहा कि कई जवाब हैं, जो हम चाहते हैं.
*पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है बेगुनाह बेकसूर लोगों को नाम और मज़हब पूछ कर मरवाता है भारत में नफ़रत फैलाने की कोशिश करता है।
— Waris Pathan (@warispathan) May 12, 2025
और भारत पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों को और उनके ठिकानों को नेस्त नाबूद करता है।
पाकिस्तान का जोकर शाहिद अफ़रीदी हार ने बाद जीत की रैली निकलता… pic.twitter.com/jVJmiBP1O0
2000 KM दूर, भारत के पिटारे में S-500: पाकिस्तान और चीन में मची खलबली!
ई-कॉमर्स साइटों पर पाकिस्तानी झंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार को लिखा गया पत्र
ऑपरेशन सिंदूर: रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं
अनुष्का शर्मा के छलके आंसू, प्रेमानंद महाराज से पूछा ऐसा क्या कि हर तरफ हो रही है चर्चा!
सपा विधायक अबू आजमी का बड़ा बयान: क्या पाकिस्तान से रिश्ते रखने के लिए अमेरिका से पूछना होगा?
कानपुर गल्ला मंडी में भीषण आग, गर्मी के बीच मची अफरा-तफरी
ट्रंप का यू-टर्न! अब अपने दोस्त के दुश्मन से मिलाया हाथ, इजरायल भी हैरान
IPL 2025: फाइनल वेन्यू को लेकर BCCI में माथापच्ची, वानखेड़े भी रेस में!
पति के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा पहुंची प्रेमानंद महाराज की शरण में!
मोदी के संबोधन पर शिवसेना सांसद का बयान: सभी दल सहमत, आतंक और व्यापार साथ नहीं!