सपा विधायक अबू आजमी का बड़ा बयान: क्या पाकिस्तान से रिश्ते रखने के लिए अमेरिका से पूछना होगा?
News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा विधायक अबू आजमी ने कई सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि जब हमारे 40 सिपाही मारे गए थे, तो फिर आज तक बातचीत क्यों नहीं हुई? मोदी ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं होंगे, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आजमी ने कहा कि कहीं न कहीं हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका के सामने घुटने टेक रहे हैं।

आजमी ने सवाल किया, हमारा पाकिस्तान आना-जाना और हमारे रिश्ते पाकिस्तान से अच्छे रहे। एक बार तो प्रधानमंत्री खुद ही बिना बुलाए चले गए। देश की जनता पूछ रही है कि आप वहां कैसे पहुंच गए? इसके बाद फिर इतनी बड़ी घटना हुई है। क्या किसी की चौधीराहट देश में चलेगी, अमेरिका के बोलने पर हम लड़ेंगे, नहीं तो नहीं लड़ेंगे तो फिर इसके पहले उनकी मध्यस्थता करके बात क्यों नहीं शुरू कर दी गई? जब सारा देश तैयार था...फिर आप रुक गए?

उन्होंने आगे कहा कि देश जानना चाहता है कि ये है क्या? अगर टॉक नहीं करना तो जिस तरह से हमला हुआ था तो फौजियों को आगे बढ़ाना था और आर पार कर देना था। ये हमारा मानना है।

पीएम मोदी के खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा, ये डायलॉग है...सब कह रहे हैं कि जब टेरर के खिलाफ कदम उठाया तो अपने को आर पार करना चाहिए था...अगर मध्यस्थता लेनी थी तो पहले करना था। पहले ये तय हो जाना चाहिए कि आज के बाद से जब हम सुबह टीवी खोलें और अखबार पढ़ें तो कहीं भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि पाकिस्तान की तरफ से जब देखो आतंकवादी हमला हो रहा है। हमारे फौजी कभी मारे जा रहे हैं...माहौल खराब है।

आजमी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद और नोटबंदी होने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा। 50 दिन मुझे दीजिए, अगर 50 दिन में इसका फायदा नहीं हुआ तो किसी चौराहे पर मुझे बुलाकर जो चाहिए वो सजा दीजिएगा। कौन सजा देगा आपको? वही हो रहा है जो पहले हो रहा था।

अमेरिका के राष्ट्रपति से जुड़े सवाल पर सपा विधायक ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखें या नहीं रखें, लड़ाई करें या टॉक करें, ये सब क्या हमको अमेरिका गाइड करेगा? इसलिए हमारे डॉ राम मनोहर लोहिया साहब कहते थे कि भारतवर्ष, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका ये सब का महासंघ बनाना चाहिए...हम समझते हैं कि अमेरिका या किसी और मुल्क की मध्यस्थता करने की जरूरत नहीं है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अनुष्का शर्मा के छलके आंसू, प्रेमानंद महाराज से पूछा ऐसा क्या कि हर तरफ हो रही है चर्चा!

Story 1

17 मई को विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर RCB फैंस का अनोखा ट्रिब्यूट!

Story 1

जींद की बेटी याशिका गोयल ने हरियाणा में दूसरा स्थान किया हासिल

Story 1

संन्यास के बाद विराट कोहली ने पकड़ी आध्यात्म की राह: वृंदावन में ली संत प्रेमानंद महाराज से भेंट

Story 1

मंत्री विजय शाह का विवादित बयान: जिन्होंने हिंदुओं के कपड़े उतारे, उनकी बहन को भेज वैसी की तैसी करवाई

Story 1

इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, RCB के 5 खिलाड़ी शामिल!

Story 1

फिल्मी अंदाज़ में कॉन्स्टेबल ने मारी लात, चेन लुटेरों को किया धराशायी!

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने खोये आठ वीर, किसी की शादी होनी थी, कोई था इकलौता बेटा

Story 1

आतंकवादियों की बहन कर्नल सोफिया: भाजपा मंत्री के विवादित बोल, खड़गे ने की बर्खास्तगी की मांग

Story 1

सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित: 93.66% छात्र उत्तीर्ण!