पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। एक युवक से हथियार के बल पर तीन सोने की चेन लूटकर बदमाश भाग रहे थे।
सड़क पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं।
राहुल नाम के कॉन्स्टेबल ने बहादुरी का परिचय देते हुए लात मारकर उनकी बाइक गिरा दी। इस कार्रवाई में दोनों बदमाश पकड़े गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी वारिस और नंद नगरी निवासी इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्टल, बाइक और लूटी गई चेन बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यातायात पुलिस जोन एक के स्पेशल सीपी के जगदीशन ने बताया कि एसीपी योगेंद्र खोखर के नेतृत्व में शाहदरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार की अध्यक्षता में एसआई संजीव, कॉन्स्टेबल राहुल और सन्नी की टीम सोमवार शाम को शाहदरा जीटी रोड पर चिंतामणि लाल बत्ती के पास तैनात थी।
उसी दौरान एक व्यक्ति ने टीम को सूचना दी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सीमापुरी में राहुल राम नाम के युवक से सोने की तीन चेन लूटी हैं। बदमाश चिंतामणि लाल बत्ती की तरफ आ रहे हैं।
टीम ने बदमाशों को देखते ही रुकने का इशारा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं।
पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों की बाइक गिराई और उन्हें काबू कर लिया।
यातायात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की मदद की और अपराधियों को सही जगह पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर शाहदरा जिले में स्पेशल स्टाफ में इंचार्ज रहे हैं। उन्होंने यातायात पुलिस में आकर अपनी टीम को सक्रिय किया है, जिससे वे बदमाशों को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप सकें।
*बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर चलाई गोलियां
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) May 13, 2025
दिल्ली के सीमापुरी इलाके की घटना pic.twitter.com/CjIGWtLlvc
शोपियां में सेना ने घेरा लश्कर के तीन आतंकियों को, मुठभेड़ में ढेर
पति के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा पहुंची प्रेमानंद महाराज की शरण में!
शोपियां में सुरक्षाबलों का आतंकियों से मुठभेड़, 3 ढेर
पाकिस्तान: आतंकियों का मददगार, रक्षा मंत्री ने कबूली आतंकवादियों से रिश्ते की बात!
क्या किराए के चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे शरीफ-मुनीर? ओवैसी का तंज
इम्तियाज साहब की शहादत पर गुमान, बिहार कभी पीछे नहीं!
पाकिस्तान में लगातार भूकंप: क्या यह प्राकृतिक आपदा है या परमाणु युद्ध की आहट?
आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी: सेना के जज्बे को सलाम, पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश!
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के बचे दो मुकाबले, जानिए कब और किससे होगी टक्कर
भारत का ऑपरेशन सिंदूर: पाक चौकियों पर भीषण हवाई हमला!