केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE-12) ने आज, 13 मई 2025 को कक्षा 12वीं के परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल नतीजों में पिछले साल की तुलना में मामूली सुधार देखा गया है.
इस वर्ष कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 87.98% था. इस प्रकार, 0.41% का सुधार दर्ज किया गया है.
नतीजों की घोषणा के बाद याशिका ने कहा कि उन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें कुल 495 अंक मिले हैं.
याशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि अच्छे शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही यह सफलता मिली है. शिक्षकों ने कक्षा 1 से ही उनके पीछे मेहनत की, जिससे उनका बेस मजबूत रहा और वे इस मुकाम तक पहुंच पाईं.
याशिका ने बताया कि वह सामान्य दिनों में रोज 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके साथ ही, वह अन्य गतिविधियों में भी भाग लेती थीं.
उन्होंने कहा कि नंबर बहुत ज्यादा मायने नहीं रखते. यदि कोई पूरी मेहनत करता है और उसे लगातार जारी रखता है, तो उसे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी और वह कुछ न कुछ बड़ा हासिल करेगा.
जींद, हरियाणा से आई इस खबर के अनुसार, एस.डी. कन्या महाविद्यालय की छात्रा याशिका ने हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 495 अंकों के साथ पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
याशिका के पिता, सूरज गोयल ने कहा कि उनकी बेटी ने पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जिससे उन्हें बहुत खुशी हो रही है जिसे वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते. उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों और स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया.
सूरज गोयल को पूरा भरोसा था कि याशिका कोई न कोई स्थान जरूर प्राप्त करेगी, क्योंकि वह बहुत मेहनत कर रही थी. हालांकि, उन्हें राज्य स्तर पर इतना बड़ा स्थान मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन इस उपलब्धि से वह बेहद खुश हैं.
इस बार का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल (87.98%) से अधिक है. सीबीएसई के इस रिजल्ट में 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 25 हजार से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर देशभर में टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है.
*Jind, Haryana: In the 12th-grade exam results announced by the Haryana Board of School Education, Yashika, a student of SD Kanya Mahavidyalaya, secured the second position in Haryana with 495 marks pic.twitter.com/wkutIxBY3c
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
ऑपरेशन केल्लर: पहलगाम हमले का एक और गुनहगार ढेर, शोपियां में लश्कर कमांडर शाहिद कुट्टे का खात्मा
ऑपरेशन सिंदूर: रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं
गुरुग्राम में ट्रंप प्रोजेक्ट की धूम: एक दिन में 3,250 करोड़ की बुकिंग! 1 फ्लैट की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे
विश्वास नहीं हो रहा ये किया... विराट कोहली के संन्यास पर रवि शास्त्री हैरान!
गौतस्कर नौशाद ढेर, पुलिस पर हमले के बाद हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई
सिंधु जल समझौता: पाकिस्तान के साथ कब तक स्थगित? भारत का सख्त रुख
कुत्ते को घुमाने पर बवाल: महिला को बाल पकड़कर पीटा, पति को भी मारा!
क्या लड़ेगा पाकिस्तान? बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का ऑपरेशन हेरोफ , पड़ोसी मुल्क को बड़ी चेतावनी
पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में दिल्ली छोड़ने का आदेश
अखिलेश की बेटी के नाम से फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट से मचा हड़कंप, सपा सुप्रीमो ने FIR दर्ज करने की मांग की