प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पड़ोसी मुल्क को कड़ा संदेश दिया है और चेतावनी दी है कि एक भी आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। इसी कारण शहबाज शरीफ और उनकी सरकार घबराई हुई है।
आदमपुर एयरबेस पर सेना को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा सुनाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंक को खत्म करने के लिए भारत अपने हिसाब से जवाबी कार्रवाई करेगा, चाहे वह कितनी भी खतरनाक क्यों न हो।
प्रधानमंत्री ने कहा, जब हमारे ड्रोन, मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं तो दुश्मन को सुनाई देता है - भारत माता की जय! जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है - भारत माता की जय!
उन्होंने आगे कहा, जब हमारी सेनाएं परमाणु बम की धमकियों को हवा में उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है, भारत माता की जय ।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलें पाकिस्तान को कई दिनों तक सोने नहीं देंगी। इस ऑपरेशन के माध्यम से देश का आत्मविश्वास बढ़ा है, देश एकता के सूत्र में बंधा है और भारत की सीमाओं की रक्षा हुई है।
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है। सेना, नौसेना और वायु सेना का समन्वय शानदार रहा। नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया। बीएसएफ और अन्य बलों ने भी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। यह बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है। जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।
भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को हराया है जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें।
अंत में, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर कोई आतंकी हमला दोबारा होता है तो भारत अपने अनुसार जवाबी कार्रवाई करेगा।
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi says When our drones destroy the walls of the enemy s fort, when our missiles reach the target with a whizzing sound, the enemy hears Bharat Mata Ki Jai . When we light up the sun even at night, the enemy sees Bharat Mata Ki… pic.twitter.com/U2gBePecem
— ANI (@ANI) May 13, 2025
अगर मेरे और बेटे होते तो मैं उनको भी भेजता : ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लश्कर आतंकी के पिता का वीडियो वायरल, भीड़ ने लगाए अल जिहाद के नारे
मैंने अपना बेटा खोया, पाकिस्तान अब जान लें... : शहीद लेफ्टिनेंट के पिता की चेतावनी
सेना के साहस पर प्रशंसा, पीएम मोदी के संबोधन पर सहमति, पर मनोज झा को ट्रंप की बात से चिंता!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाक जवानों को बुरी तरह पीटा, खुद जनरल मुनीर ने दिखाई हालत
बिना प्रक्रिया के प्रतिबंध खतरनाक: आवामी लीग बैन पर भारत की दो टूक
पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में दिल्ली छोड़ने का आदेश
मोदी सरकार के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती, विपक्ष को दी महत्वपूर्ण सलाह
सिंधु जल समझौता: पाकिस्तान के साथ कब तक स्थगित? भारत का सख्त रुख
मोदी का आदमपुर दौरा: पाकिस्तान के दावों की खुली पोल, शहबाज-मुनीर हुए हैरान!
कुत्ते ने मचाया बवाल, महिला के साथ हुई शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल