बांग्लादेश की राजनीति में अचानक आए भूचाल पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शेख हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग पर अंतरिम सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को भारत ने लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है.
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिना उचित प्रक्रिया के किसी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाया जाना एक चिंताजनक घटनाक्रम है. साथ ही, भारत ने बांग्लादेश में शीघ्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की भी खुलकर पैरवी की है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि बिना उचित प्रक्रिया के आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाना चिंताजनक है. एक लोकतंत्र के रूप में, भारत राजनीतिक स्वतंत्रता में कटौती और लोकतांत्रिक स्पेस के सिकुड़ने को लेकर स्वाभाविक रूप से चिंतित है.
उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत बांग्लादेश में शीघ्र, स्वतंत्र और समावेशी चुनाव कराने का पुरजोर समर्थन करता है.
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत आवामी लीग की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जिसमें ऑनलाइन माध्यम भी शामिल हैं. इस फैसले के बाद बांग्लादेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल है.
आवामी लीग ने इस फैसले को फासीवादी करार देते हुए साफ कह दिया है कि वे इस प्रतिबंध को मान्यता नहीं देंगे और लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध जारी रखेंगे.
आवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि हम यूनुस सरकार के इस तानाशाही फैसले को घृणा के साथ खारिज करते हैं. आवामी लीग अपनी गतिविधियां तयशुदा रास्ते पर जारी रखेगा.
पार्टी ने यह भी याद दिलाया कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता उसी के नेतृत्व में संभव हुई थी और अब उसी पर प्रतिबंध लगाकर देश के लोकतांत्रिक इतिहास को धक्का पहुंचाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध तब सामने आया जब छात्र संगठनों और नवगठित नेशनल सिटिज़न पार्टी (NCP) ने ढाका में लगातार प्रदर्शन और सड़क जाम कर आवामी लीग पर बैन की मांग की.
भारत का संदेश स्पष्ट है: लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए, और राजनीतिक असहमति को बंदूक या कानून के बल से नहीं, बल्कि संवाद और चुनावी प्रक्रिया के जरिए हल किया जाना चाहिए.
#WATCH | MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, The ban on the Awami League (in Bangladesh) without due process is a concerning development. As a democracy, India is naturally concerned at curtailment of democratic freedoms and shrinking political space. We strongly support the… pic.twitter.com/yBdAyesWwp
— ANI (@ANI) May 13, 2025
शादी के मंडप में दुल्हन ने की दूल्हे की जमकर पिटाई, रिसेप्शन बना रणक्षेत्र!
ऑपरेशन केलर: सेना ने शोपियां में मार गिराए 3 खूंखार आतंकी, खुफिया जानकारी बनी सफलता की कुंजी
इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, RCB के 5 खिलाड़ी शामिल!
दिल्ली-NCR में तेज हवा और बारिश, मौसम में बदलाव! 16 मई को फिर पलटेगा मौसम
नाबालिग के साथ पकड़े गए पाकिस्तानी ने दी धर्म की दुहाई, पुलिस ने सिखाया सबक!
शोपियां में मुठभेड़: लश्कर के 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन सिंदूर जारी!
ऑपरेशन सिंदूर: मैक्सार की तस्वीरों ने खोली पाकिस्तान की पोल, तबाह हुए हवाई अड्डे
वायरल वीडियो: भारतीय ड्रोन के टुकड़े से रात की रोटी का जुगाड़ कर रही पाकिस्तानी आवाम !
पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने के लिए 93,000 राइफलें मांग रहा BLF, भारत से मांगी मदद
क्यों सोते नहीं दुश्मन पायलट? आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की तस्वीर ने दिया कड़ा संदेश