भारतीय व्यापारियों के संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने केंद्र सरकार से ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बिक रहे पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
सीएआईटी ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को एक पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो ऐसे में पाकिस्तानी झंडे, लोगो वाले मग और टी-शर्ट जैसे सामानों का ऑनलाइन बिकना निंदनीय है।
संगठन का कहना है कि ऐसे उत्पादों की बिक्री न केवल राष्ट्रविरोधी है, बल्कि इससे देश की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है। यह मुद्दा राष्ट्र की संप्रभुता, सैनिकों के सम्मान और जनता की भावनाओं से जुड़ा है।
सीएआईटी के अध्यक्ष बीसी भारतीया ने पत्र में लिखा कि यह मामला असंवेदनशील है और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा हो सकता है।
सीएआईटी की मुख्य मांग है कि कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी झंडे, बैंड, स्टिकर, टी-शर्ट, बैज और अन्य सामान बेचा जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
भारतीया ने कहा कि यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दे रहा है, उस देश के प्रतीक चिन्हों और झंडों का भारत में बिकना स्वीकार्य नहीं है।
सीएआईटी ने सरकार से मांग की है कि पाकिस्तानी झंडे, लोगो और संबंधित सभी उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही यह जांच की जाए कि ऐसे उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कैसे अपलोड और स्वीकृत हुए।
संगठन ने एक सख्त निगरानी व्यवस्था बनाने की भी मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। लापरवाही बरतने वाले प्लेटफॉर्म्स पर कानूनी कार्रवाई या निलंबन की प्रक्रिया शुरू करने की भी मांग की गई है। सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिए जाने चाहिए कि वे ऐसे उत्पाद न बेचें जो देश की सुरक्षा या जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं।
भारतीया ने पत्र के अंत में कहा कि यह मामला मात्र व्यापारिक स्वतंत्रता का नहीं, बल्कि देश की अस्मिता का है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस विषय पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की उम्मीद जताई है। सीएआईटी ने पत्र में ऐसे उत्पादों के स्क्रीनशॉट और प्रमाण भी संलग्न किए हैं, जो ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध हैं।
The Confederation of All India Traders (CAIT) writes a letter to Union Commerce Minister Piyush Goyal and Consumer Affairs Minister Pralhad Joshi urging them to ban the sale of Pakistani flags and merchandise on E-commerce platforms. pic.twitter.com/5gMvWAysTV
— ANI (@ANI) May 13, 2025
IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में नंबर 8 पर घमासान! ये 5 खिलाड़ी हैं दावेदार
पाकिस्तानी अस्पतालों में हकीकत: घायल सैनिकों से भरे वार्ड, असीम मुनीर की दौड़भाग!
IPL 2025: 17 मई से फिर होगा रोमांच, फाइनल 3 जून को!
विजय शाह पर संजय सिंह का हमला, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर कहा - बीजेपी देश को तोड़ सकती है
बंदर और किंग कोबरा की भीषण जंग! कौन जीता, कौन हारा?
2 तस्वीरें दिखाई, सबकी बोलती बंद! रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तान को दिखाया आइना
4 पदों के लिए हजारों आवेदन, RPSC ने दी 28 मई तक आवेदन वापस लेने की चेतावनी!
CBSE 12वीं का परिणाम घोषित: विजयवाड़ा ने मारी बाजी, जानें पास प्रतिशत!
पाकिस्तान समर्थक की योगी के सिंघमों ने की धुनाई, वायरल हुआ वीडियो
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की IPL 2025 में वापसी पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा बयान