राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले अयोग्य आवेदकों को कड़ी चेतावनी जारी की है. आयोग ने कहा है कि यदि ऐसे आवेदक 28 मई तक अपने आवेदन वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिप्टी कमांडेंट भर्ती, 2025 के लिए निकाले गए केवल 4 पदों के लिए हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. आयोग के अनुसार, इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता और पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.
RPSC ने 18 मार्च 2025 को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों (2 अनुसूचित जाति (SC), 1 अनुसूचित जनजाति (ST) और 1 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित) के लिए विज्ञापन जारी किया था. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी.
आयोग ने पाया कि हजारों की संख्या में ऐसे लोगों ने भी आवेदन किया है जो आरक्षित वर्ग से नहीं हैं. इसके अतिरिक्त, इस पद के लिए केवल सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन कई ऐसे लोगों ने भी आवेदन किया जिनके पास यह अनिवार्य पात्रता नहीं थी.
RPSC के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि लगभग 10 हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं जो सेना के पूर्व कप्तान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिना अनिवार्य योग्यता के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध आयोग नियमानुसार कार्रवाई करेगा.
आयोग ने एक बयान में कहा कि अयोग्य आवेदकों के कारण आयोग के श्रम, समय और संसाधनों का अपव्यय होता है. जानबूझकर ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा. साथ ही, नए भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
आवेदन वापसी के लिए पहले 9 मई तक मौका दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद आवेदनों को वापस नहीं लिया गया. अब, अयोग्य आवेदकों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है. आवेदन वापसी के लिए 13 मई से 28 मई तक लिंक दोबारा खोले जाएंगे.
*Ajmer, Rajasthan: Secretary of the Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Ramniwas Mehta, stated that the commission issued a notification on March 18, 2025, for 4 posts in the Home Guard Department (2 for SC, 1 for HT, and 1 for OBC). The essential qualification for these… pic.twitter.com/4bQGdDUGYI
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती
साइप्रस में मोदी का बड़ा कदम, तुर्की को कड़ा संदेश!
ओवैसी का बड़ा बयान: भारत को चीन और पाकिस्तान से खतरा!
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए भारत के 9 खिलाड़ी तय, 2 पर संशय बरकरार!
पुणे पुल हादसा: जिंदा बहे लोग - जंग, भीड़ या लापरवाही?
तुर्की के दोस्त पाकिस्तान को पीएम मोदी का करारा जवाब, साइप्रस में ग्रीन लाइन का दौरा!
डेब्यू का सपना टूटा: घातक गेंदबाज चोटिल, दौरे से बाहर!
इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे : हरदोई में महिला की पिस्तौल से धमकी, वीडियो वायरल
5 गेंद, 5 विकेट: दिग्वेश राठी की तूफानी गेंदबाजी का वायरल वीडियो!
विजय सेतुपति की ऐस करेगी आपको खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर, IMDb पर मिली 7.5 रेटिंग!