हिमाचल प्रदेश के शाहपुर के सिहोलपुरी निवासी सूबेदार मेजर पवन जरियाल (48 वर्ष) पुत्र गरजो सिंह, पुंछ में शहीद हो गए हैं। वह सीमा पर तैनात थे। सेना ने उनके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी है।
सूबेदार मेजर पवन जरियाल दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह अपने पीछे अपने पिता, पूर्व सैनिक गरजो सिंह, पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अभिषेक कुमार और पुत्री अनामिका को छोड़ गए हैं। उनका बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, जबकि बेटी कॉलेज में पढ़ रही है।
जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि एसडीएम शाहपुर को बलिदानी के घर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सूबेदार मेजर पवन कुमार ने देश की एकता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
सैन्य परिवार से संबंध रखने वाले 25 पंजाब रेजीमेंट के सूबेदार मेजर पवन ने सीमावर्ती राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र ऐसे वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकता।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार बलिदान हो गए। उन्होंने कहा कि समूचे देश को सूबेदार मेजर पवन कुमार के बलिदान पर गर्व है।
*#WATCH | Shimla: On India-Pakistan tensions, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, A son of Himachal has laid down his life, Himachal govt condoles his death, he will be given state honours. I spoke to his father as well, he bravely said that his son sacrificed his… pic.twitter.com/7iYH9S1aPF
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान को हमने बहुत भारी नुकसान पहुंचाया : सीजफायर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान
संजय दत्त की हुंकार: जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे , सेना को किया सलाम
यूँ ही कोई इंदिरा गांधी नहीं बन जाता: वो 5 फैसले जिन्होंने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया
ईंधन खत्म, एयरबेस तबाह! क्या 1971 दोहराने वाला था भारत?
पाकिस्तान हारा, तो पलट कर आता है: सीजफायर उल्लंघन के बीच ओम पुरी का डायलॉग याद
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का फैसला, ब्लैकआउट के वक्त इन शहरों से नहीं चलेगी कोई ट्रेन
बीसीसीआई वालों, प्लीज़ मना लीजिए! कोहली के संन्यास की खबर से फैंस सदमे में, बीसीसीआई से गुहार
सीजफायर के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान का धोखा! कश्मीर में फायरिंग, उधमपुर में ड्रोन हमला!
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता, आज शाम 5 बजे से लागू!
ऑपरेशन सिंदूर: झुंझुनूं का लाल शहीद, गृह प्रवेश के बाद लौटा था ड्यूटी पर