भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तानी आतंकियों की पहलगाम में की गई कायराना हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना उनकी हर नापाक कोशिश को नाकाम कर दे रही है. भारतीय सेना को अपने देशवासियों का समर्थन मिल रहा है, हर कोई उनपर गर्व कर रहा है.
मशहूर एक्टर संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पर सेना की तारीफ में एक पोस्ट किया है और उन्हें रियल हीरो कहा है.
संजय दत्त ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम बिना किसी हिचकिचाहट के, बल्कि पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे. दुनिया को समझना चाहिए कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या राष्ट्र के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो डर, अराजकता और विनाश पर पनपते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे. ये आतंकवादी हिंसा के पर्दे के पीछे छिपे कायरों के अलावा और कुछ नहीं हैं. वो परछाई से हमला करते हैं, लेकिन वो सीखेंगे कि हम एक ऐसे राष्ट्र हैं, जो झुकता नहीं है.
संजय ने आगे लिखा, जब भी वो हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, हम और मजबूत होकर उठेंगे. हमारी एकता, हमारा जज्बा और वापस लड़ने की हमारी इच्छाशक्ति उनकी नफरत से कहीं अधिक है. मुझे अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. वो निडर और केंद्रित होकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहते हैं और हर आतंकी कार्रवाई का जवाब देते हैं. वो सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं कर रहे हैं, वो हर बच्चे के सपने, हर परिवार की शांति और इस देश की आत्मा की रक्षा कर रहे हैं. वो सच्चे नायक हैं और मैं उनमें से हर एक को सलाम करता हूं.
अभिनेता ने आगे लिखा, ये सिर्फ उनकी (जवानों) लड़ाई नहीं है. यह हमारी लड़ाई है. नागरिकों के तौर पर हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए. हम डरेंगे नहीं. यह लड़ाई आज खत्म नहीं हो सकती. लेकिन हमारी ताकत, हमारा दृढ़ संकल्प और हमारी एकता शाश्वत है. हम तैयार हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हर संभव तरीके से सेवा करेंगे. हम एक हैं. हम मजबूत हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक शांति बहाल नहीं हो जाती और न्याय नहीं मिल जाता.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/ftEat8Kyy7
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 10, 2025
भारत की बड़ी जीत: सीजफायर पर नेताओं ने जताई खुशी, जानें किसने क्या कहा
सीज़फायर पर दरगाह दीवान का बड़ा बयान: इतना कुछ होने के बाद भी भारत...
भारत के एयर स्ट्राइक में मारे गए पाक के 5 बड़े आतंकी, जैश से लेकर लश्कर तक तबाह
भारत-पाक युद्धविराम पर मावरा होकेन के बयान से मचा बवाल
भारत युद्ध नहीं चाहता, आतंकवाद पर कार्रवाई जरूरी: डोभाल ने वांग यी से कहा
ऑपरेशन सिंदूर: लश्कर कमांडर ढेर, मसूद अज़हर का साला भी मारा गया, शीर्ष 5 आतंकियों का सफाया
IAF महिला पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ा? वायरल वीडियो का सच सामने आया
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने सेना को दी खुली छूट!
IPL 2025: बचे हुए 16 मैच इन 3 शहरों में खेले जाएंगे!
चार घंटे भी नहीं टिका सीजफायर: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर शुरू की गोलीबारी