भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का फैसला किया है। इसके तहत जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे शहरों में रात के समय गुजरने वाली ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया गया है। ये ट्रेनें अब सुबह के वक्त चलाई जाएंगी। छोटी दूरी की कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का भी फैसला किया गया है। दिन में चलने वाली ट्रेनें पहले की तरह ही चलती रहेंगी।
यह निर्णय शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से लिया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रात को पहुंचने वाली ट्रेनों को, जैसे अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर, अब सुबह पहुंचाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। यात्रियों को लाने के लिए रेलवे ने दिन में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों से चलने वाली 12 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में शामिल हैं: गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर, गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर, गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर, गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा, गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती, गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा, गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा, गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर, गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती, गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर और गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर।
गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर (दिनांक 09.05.25) केवल ऋषिकेश से जोधपुर तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार के अनुसार, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। लोगों को लाने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। जम्मू, उधमपुर, फिरोजपुर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
रेलवे की कोशिश है कि दिन में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकें। रात के समय भी ट्रेनें चल रही हैं, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाया गया है। जिस किसी शहर में रात में ब्लैकआउट की घोषणा की जाती है, उस दौरान उस शहर से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया जाता है। ब्लैकआउट का समय खत्म होने के बाद गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाता है।
*#WATCH | दिल्ली: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हमने वहां से लोगों को लाने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। कल भी हमने जम्मू,… pic.twitter.com/7hNbJgqi9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
जहां पलते हैं आतंकी, वहीं भारत ने बोला धावा: अमेरिकी पत्रकार ने सुनाई 2002 की हैरान करने वाली कहानी
पाकिस्तान में 50 आतंकी संगठन मौजूद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का वायरल वीडियो
ये ऑफिशियल भिखमंगे हैं : पाकिस्तान पर ओवैसी का तीखा हमला
भारतीय सेना को खुली छूट, पाकिस्तान नहीं समझ रहा हालात
मोदी है तो मुमकिन है : भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में तबाही, वायरल हुए वीडियो!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट: राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
IPL 2025: एक हफ्ते से पहले शुरू होने की संभावना, भारत-पाक सीजफायर से मिली राहत
विराट कोहली का चौंकाने वाला फैसला: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी!
झूठे पाकिस्तान! हरकतों से बाज आओ, वरना चुन-चुन कर चुकाएंगे हर नुकसान का बदला
पहलगाम शहीद के पिता का बयान: भारत का सीजफायर पर सटीक जवाब