ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट और भारत पर हमलों के बीच, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.
राघव चड्ढा ने कहा कि पाकिस्तान सुधर जाए, वरना काशी से इस्लामाबाद तक गंगा बहेगी, और रावलपिंडी में भारत का तिरंगा लहराएगा. उन्होंने कहा कि दोस्त बदले जा सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं, और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी को सुधारना भारत की जिम्मेदारी है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत केवल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, बल्कि क्रूरता, बर्बरता, और आतंकवादी मानसिकता के खिलाफ भी लड़ रहा है. भारत का उसूल है कि न हम किसी को पहले छेड़ते हैं, न ही बाद में छोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय चट्टान की तरह सेना के साथ खड़े हैं.
राघव चड्ढा ने भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि इस बार आतंकवाद का अंत होगा. उन्होंने देशवासियों से सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने और उनके परिवारों का हौसला बढ़ाने की अपील की.
सांसद चड्ढा ने 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निहत्थे नागरिकों की हत्या को कायरतापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से बदला लिया गया, लेकिन पाकिस्तान ने अपनी गलती मानने के बजाय भारत को धमकी दी.
राघव चड्ढा ने याद दिलाया कि भारत बुद्ध के साथ-साथ अर्जुन और भीम जैसे योद्धाओं की भी भूमि है.
उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं पाकिस्तान से कहीं अधिक शक्तिशाली हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को दफनाने में भारतीय सेना पूरी ताकत से जुटी हुई है.
उन्होंने आम जनता से एकजुट रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म, जाति या राजनीतिक विचारधारा से हों, सबसे महत्वपूर्ण है कि हम सभी भारतीय हैं, और देश पर आक्रामकता दिखाने वाले का मिलकर सामना करेंगे.
राघव चड्ढा ने पाकिस्तान की हारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना, नौसेना, और वायुसेना, पाकिस्तान को 1971 की हार याद दिला रही है. उन्होंने 1984 में सियाचिन और 1999 में कारगिल में पाकिस्तान की हार का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने भीख मांगता है और अपने बच्चों का दूध आतंकियों को पिलाता है. अब हर भारतीय ने उस देश का फन कुचलने का ठान लिया है.
यह भारत का उसूल है- न हम किसी को पहले छेड़ते हैं, न ही बाद में किसी को छोड़ते हैं।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 10, 2025
हम 140 करोड़ लोग चट्टान की तरह अपनी सेना के साथ खड़े हैं।
मेरा छोटा सा संदेश.... जय हिंद 🇮🇳
--
We, 140 crore Indians, stand like a rock with our Armed Forces.
In moments like these, words fall… pic.twitter.com/kRQ1vmf4Ay
भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस उड़ाए, धमाकों से धुआं-धुआं हुआ सब!
पाकिस्तान ने भारत से लगाई सीज़ फायर की गुहार, संघर्ष थमा
दक्षिण अफ्रीका को मिला नया हेड कोच, 2027 वर्ल्ड कप तक संभालेंगे शुकरी कॉनराड
एलान के बावजूद पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, ड्रोन से हमला, सेना का हल्ला बोल!
विराट कोहली का चौंकाने वाला फैसला: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी!
भारत-पाकिस्तान सीजफायर: कर्नल सोफिया कुरैशी ने खोली पाकिस्तान की पोल!
पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन: भारत के तीन राज्यों में ब्लैकआउट, वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय!
भारत-पाक तनाव: राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर में ग्रीन अलर्ट, डरने की आवश्यकता नहीं
दो दिन में आसमान से जमीन तक पाकिस्तान को भारी नुकसान, मस्जिदों को छुआ तक नहीं: भारत का दावा
पानी की बोतल की शिकायत पर युवक की पिटाई, रेलवे ने लगाया 5 लाख का जुर्माना