अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. इसके बाद भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय हमलों ने पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के इस दावे को झूठा बताया कि भारतीय हमलों में धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.
भारतीय सेना ने पूरी तरह से संयम बरतते हुए केवल निर्धारित लक्ष्यों पर ही हमला किया. हमारी कार्रवाई बदले की भावना से नहीं थी, बल्कि हमलों का जवाब थी.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिया गया है. भारत की सेना सुरक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान की ओर से ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने की खबर पूरी तरह से गलत है.
महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी को भारी नुकसान पहुंचा है. AD हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा को खतरे में डाल दिया है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के हमारे प्रतिष्ठानों पर हमला किया, जिसके बाद उसे जमीन और हवा दोनों जगह भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
नियंत्रण रेखा के पार सैन्य बुनियादी ढांचे, कमांड कंट्रोल सेंटर और लॉजिस्टिक प्रतिष्ठानों को व्यापक और सटीक नुकसान पहुंचाया गया है. इसके अलावा दो सैन्य कर्मियों की मौत ने उसकी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता और पाकिस्तानी मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के इस दावे को भी खारिज किया कि उसने अपने JF-17 से भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने इसे पूरी तरह से गलत बताया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में भारतीय हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने का भी झूठा अभियान चलाया. चंडीगढ़ और व्यास में गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने की बात भी पूरी तरह से गलत है.
कर्नल कुरैशी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का प्रतिबिंब है. इसलिए मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने का आरोप निराधार है.
कमोडोर रघु आर. नायर ने कहा कि भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच सहमति बनी हुई है और हम मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार, सतर्क और प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया है और भविष्य में हर बार तनाव बढ़ने पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा. हम राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी ऑपरेशन आवश्यक हो, उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
*#WATCH | Delhi | Wing Commander Vyomika Singh says, There has been an extensive damage to the crucial Pakistani air bases- Skardu, Jacobabad and Bholari. In addition, a loss of AD weapon system and radar made the defence of Pakistani airspace untenable... pic.twitter.com/PorMBMhVug
— ANI (@ANI) May 10, 2025
इस्लामाबाद में भारतीय सेना का तांडव, पाकिस्तानी सैन्य अड्डा तहस-नहस!
सीजफायर उल्लंघन के बीच, श्रीनगर में एयर डिफेंस यूनिट एक्टिवेट, उमर अब्दुल्ला ने राहत कार्यों का लिया जायजा
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का बड़ा दावा
IPL 2025 के बचे हुए 16 मैच चिन्नास्वामी सहित इन 3 स्टेडियम में!
संघर्ष विराम के बाद भारत ने खोला पाकिस्तान के झूठ का पुलिंदा
भारत युद्ध नहीं चाहता, आतंकवाद पर कार्रवाई जरूरी: डोभाल ने वांग यी से कहा
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर! क्या ट्रंप का दावा सच है?
जंग खत्म! भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता, ट्रम्प ने बताई अंदर की बात
भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौता: किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं, द्विपक्षीय वार्ता से बनी बात
इंदिरा गांधी की याद में देश, भारत-पाक युद्ध पर कांग्रेस नेताओं के बयान