भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौता: किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं, द्विपक्षीय वार्ता से बनी बात
News Image

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने (सीजफायर) का फैसला दोनों देशों ने आपसी बातचीत के बाद लिया है। इस फैसले में किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं है। यह बात भारत की ओर से स्पष्ट कर दी गई है।

पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि अमेरिकी मध्यस्थता में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।

लेकिन, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IB मंत्रालय) ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि यह फैसला पूरी तरह से द्विपक्षीय है। इसमें किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं है।

IB मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं। मंत्रालय ने शनिवार 10 मई को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर ट्वीट किया कि सीजफायर पर सहमति पूरी तरह से द्विपक्षीय है।

पोस्ट में बताया गया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी। जिसके बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

भारत ने अमेरिकी मध्यस्थता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर सीजफायर पर सहमत हुए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू हो गया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी। भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर पोस्ट किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे।

इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे।

हालांकि, भारत के विदेश सचिव और IB मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान के संघर्ष विराम का फैसला दोनों देशों के बीच हुई बातचीत का नतीजा है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हमें कोई नहीं बचा पाएगा : भारतीय शक्ति से दहशत में पाकिस्तानी रिटायर्ड अफसर!

Story 1

सीजफायर के बीच पाक एक्ट्रेस का विवादित ट्वीट, यूजर्स बोले - ‘जूते मारकर भगाया!

Story 1

जम्मू-कश्मीर में धमाकों के बाद ब्लैकआउट, सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट

Story 1

क्या विपक्ष का साथ नहीं चाहिए? कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल

Story 1

युद्ध विराम का उल्लंघन: पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत का करारा जवाब

Story 1

IPL 2025 के बचे हुए 16 मैच चिन्नास्वामी सहित इन 3 स्टेडियम में!

Story 1

भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत, अमेरिकी मध्यस्थता के बाद बनी बात

Story 1

पहलगाम शहीद के पिता का बयान: भारत का सीजफायर पर सटीक जवाब

Story 1

सीजफायर से पहले पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, कर्नल सोफिया कुरैशी ने खोली पोल

Story 1

IPL 2025: पाकिस्तान हमले से टला बड़ा उलटफेर, RCB बदलने वाली थी कप्तान!