झांसी, उत्तर प्रदेश से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। नगर निगम के बुलडोजर ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को रौंद डाला।
सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया। दुकानदार चीखते-चिल्लाते रहे, मोहलत मांगते रहे, लेकिन नगर निगम का बुलडोजर नहीं रुका। करीब दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने के दौरान उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखेर दी गईं। घटना का वीडियो सामने आया है, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
नगर निगम की कार्यशैली से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलवाया। नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है और विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है।
यह मामला झांसी के सीपरी बाजार का है, जहां रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगाते हैं। इसी से होने वाली आय से वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रोज की तरह गुरुवार को भी वहां सब्जी की दुकानें लगी थीं। तभी बिना किसी अल्टीमेटम के नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और उन्हें हटने के लिए कहने लगा। दुकानदारों ने थोड़ी सी मोहलत मांगी, लेकिन सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ा दिया गया।
इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और बुलडोजर ड्राइवर ने बार-बार बुलडोजर आगे-पीछे कर सब्जियों को नष्ट किया, जिस पर गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान दुकानदारों की कुछ लोगों से झड़प भी हुई। यह देख अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया। जाम लगने के करीब एक घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पीड़ितों ने उन्हें पूरी घटना बताई।
रोते-बिलखते हुए पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने कहा, हम गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं। हम बड़े आदमी होते तो यहां सड़क पर दुकान न लगाते। हमारी पूरी सब्जी को कुचल दिया है नगर निगम वालों ने। वो लोग यहां आए और कहा कि सब हटाओ, जिस पर हमने कहा हटा रहे हैं, लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया। अब हम क्या करें।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा की गई इस पूरी कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा कि ये वीडियो संज्ञान में आया है। अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है, वो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है। जो सब्जी विक्रेताओं का नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर आर्थिक मदद नगर निगम द्वारा की गई है।
#झांसी
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) December 27, 2024
पूंजी पतियों भ्रष्टाचारियों की शब्जी दुकानों में चला योगी जी का बुलडोजर, सीपरी पुल के पास नगर निगम की निगरानी में हुई बड़ी कार्यवाही। pic.twitter.com/o0GBiZ3wit
रोहित शर्मा का DRS चमत्कार: आखिरी सेकंड में बची जान, छूटी हंसी!
आरजे महवश संग अफेयर की चर्चाओं के बीच मुंबई में नया आशियाना! जानिए युजवेंद्र चहल के लग्जरी घर का किराया
लाहौर में पीएसएल को झटका: खाली स्टेडियम, पीसीबी के लिए सदमा
क्या IPL 2025 में नवजोत सिंह सिद्धू को भी इरफान पठान की तरह कॉमेंट्री से हटाया गया? जानिए सच्चाई!
प्रधानमंत्री आवास योजना: नियमों में बड़ा बदलाव, अब ज़्यादा लोगों को मिलेगा लाभ!
50% आरक्षण की सीमा तोड़ने के लिए सरकार संसद में लाए बिल: ओवैसी
पहलगाम हमले से आहत, मुस्लिम युवती बनी नेहा शर्मा, अपनाया सनातन धर्म
अजय देवगन की रेड 2 पर दर्शकों की प्रतिक्रिया: सोशल मीडिया पर उमड़ा उत्साह!
अरब सागर में भारत-पाक नौसेना: ड्रिल के बहाने आमने-सामने!
मारना नहीं, अब घर में घुसकर बैठ जाना : ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार