मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में दबंगों ने एक नाबालिग लड़के के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं।
आरोप है कि आरोपियों ने पहले नाबालिग को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। फिर उसे बार-बार उठाकर पत्थर पर पटका गया। इतने से भी मन नहीं भरने पर, दबंगों ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी।
दर्द से कराहते नाबालिग को फिर खंभे से बांधकर पीटा गया। इस दौरान आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा कला के सरहरा गांव में 1 जनवरी को हुई बताई जा रही है। पिटाई के बाद आरोपियों ने नाबालिग को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने भी किशोर को 24 घंटे तक थाने में बैठाए रखा। आखिरकार, नाबालिग के गरीब पिता ने मजबूर होकर 2 बोरा धान बेचकर अपने बेटे को थाने से छुड़ाया। फिलहाल, नाबालिग का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
पीड़ित के पिता का कहना है कि 1 जनवरी की सुबह कोटेदार और ग्राम प्रधान के बेटे कुछ लोगों के साथ आए और उनके बेटे पर धान और कृषि यंत्रों की चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने बेटे के हाथ बांधे और उसे अपने साथ ले गए।
उन्होंने बताया कि उनका परिवार मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करता है। वह दबंगों के सामने बेबस थे और अपने बेटे को दूर जाते देखते रहे। दबंगों ने उनके बेटे को लात-घूंसे और डंडों से बुरी तरह पीटा और उसे पत्थर पर पटका।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है और चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा है। लोग वीडियो बना रहे हैं, लेकिन कोई भी युवक को बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। युवक अपनी जान की भीख मांग रहा है।
*उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर में चोरी के शक में नाबालिग लड़के को बर्बरता से खंभे से बांधकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाली।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 3, 2025
आरोपियों ने लड़के को पीटकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने 24 घंटे थाने में बैठाया। फिर पिता ने धान बेचकर थाने से लड़का छुड़ाया।@MirzapuiyA_ pic.twitter.com/xLVqjTT7Hj
उधार नहीं भूलते विराट कोहली! दिल्ली में घुसकर दी करारी हार, केएल राहुल की तरह मनाया जश्न
पहलगाम हमले के हीरो नजाकत अली का सनसनीखेज खुलासा: डरने की जरूरत नहीं, हम जान देकर भी आपकी सुरक्षा करेंगे!
वॉशिंग मशीन में कपड़ों के साथ शख्स भूला लाइटर, हुआ ज़ोरदार धमाका!
बाबा केदार की पंचमुखी डोली रवाना, 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
कंगाल पाकिस्तान की बुलेट ट्रेन की बातें, मरियम नवाज के दावे पर सोशल मीडिया में उड़ी खिल्ली
दिल्ली में जीत: कोहली का जोश सातवें आसमान पर, पुराना हिसाब हुआ चुकता!
मैंने जो भी कहा वह 100% प्रामाणिक : असम CM सरमा ने आरोपों पर दिया करारा जवाब
थरूर कांग्रेस में या बीजेपी में? पहलगाम पर दिए बयान पर उदित राज का तीखा हमला
पहलगाम हमले पर टिप्पणी के बाद सिंगर नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पानी के बाद डिजिटल वार: शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी YouTube चैनल भारत में ब्लॉक