कंगाल पाकिस्तान की बुलेट ट्रेन की बातें, मरियम नवाज के दावे पर सोशल मीडिया में उड़ी खिल्ली
News Image

पाकिस्तान, जहां लोग आटे-दाल के लिए तरस रहे हैं, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, बलूचिस्तान और पीओके में हालात बदतर हैं, वहां बुलेट ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यह घोषणा की है.

पंजाब सरकार ने सोमवार को राज्य की पहली एयरलाइन सेवा, एयर पंजाब शुरू करने की भी घोषणा की. इसके साथ ही लाहौर से रावलपिंडी तक बुलेट ट्रेन चलाने की बात भी कही गई है. मरियम नवाज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.

पंजाब के सूचना मंत्री अजमा बुखारी के अनुसार, एयर पंजाब आठ महीनों में उड़ान भरना शुरू कर देगी. घरेलू उड़ानों के लिए चार एयरबस लीज पर ली जाएंगी. लाहौर से रावलपिंडी तक बुलेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी ढाई घंटे कम हो जाएगी.

मरियम नवाज ने कहा कि यह बुलेट ट्रेन पाकिस्तान रेलवे और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलाई जाएगी. पंजाब में छह अन्य रूटों पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है.

लाहौर से शाहदरा और नरोवल, लाहौर से रायविंद-कसूर, पाकपट्टन और लोधरन के लिए भी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात कही गई है. शेखपुरा फोर्ट से जरानवाला और शोरकोट, शोरकोट से झांग-सरगोधा, लाल मूसा से सरगोधा और फैसलाबाद से चक झूमरा और शाहीनाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने का दावा किया गया है.

विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पंजाब सरकार के पास इतना पैसा कहां से आएगा. हर किलोमीटर रेलवे ट्रैक की लागत 4 से 5 करोड़ डॉलर (लगभग 400-450 करोड़ रुपये) आएगी, जबकि पूरे प्रोजेक्ट पर कम से कम 10 अरब डॉलर (85,200 करोड़ रुपये) का खर्च आएगा.

पाकिस्तान में आटे की कीमत 140 से 200 रुपये प्रति किलो तक है. दूध 224 रुपये प्रति लीटर, ब्रेड 161 रुपये, चावल 340 रुपये प्रति किलो और अंडे 332 रुपये प्रति दर्जन तक हैं. आलू 100 रुपये और टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. प्याज भी 145 रुपये किलो है और चिकन की कीमत 800 रुपये किलो तक पहुंच गई है.

पाकिस्तान में महंगाई दर 24-25 फीसदी के करीब है. पाकिस्तान के रिजर्व बैंक के पास महज 15 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा है, जो 15-20 दिनों के लिए ही काफी है. जबकि भारत का फॉरेक्स रिजर्व 687 अरब डॉलर है. पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज 70 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है और हर पाकिस्तानी पर ढाई लाख रुपये का कर्ज है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

JNUSU चुनाव: आईसा के नीतीश कुमार बने अध्यक्ष, एबीवीपी को मिला संयुक्त सचिव पद

Story 1

बेटी बनी शैतान! गिड़गिड़ाई मां, फिर भी बेरहमी से नोचे बाल, बरसाए लात-घूंसे

Story 1

पहलगाम हमले पर ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार: तुम आधी सदी पीछे हो

Story 1

भरतपुर में मनचले की सड़क पर हुई धुनाई, युवती ने जूतों और थप्पड़ों से सिखाया सबक

Story 1

बीमार पत्नी, हैवान पति: मौलवी ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, कबूला गुनाह

Story 1

वाह खड़गे साहब! कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को बताया ज्योतिर्लिंग, मंच पर ही भूले संख्या

Story 1

यूपी में तालिबानी सजा: चोरी के शक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मिर्च, खंभे से बांधकर पिटाई!

Story 1

मेरा बेटा कोई एंटरटेनमेंट की चीज नहीं है : संजना गणेशन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Story 1

टू नेशन थ्योरी को हमने पानी में फेंका : पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

Story 1

JNUSU में लेफ्ट यूनिटी का परचम, ABVP को मिली एक सीट