वाह खड़गे साहब! कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को बताया ज्योतिर्लिंग, मंच पर ही भूले संख्या
News Image

राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद विवादों में घिर गए।

मंच पर बोलते हुए खड़गे ने खुद को हिंदू बताते हुए अपनी तुलना ज्योतिर्लिंग से कर डाली। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी याद नहीं रहा कि देश में कुल कितने ज्योतिर्लिंग हैं। उन्हें पीछे से किसी ने संख्या बताई, जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया।

इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है।

खड़गे ने कहा, मैं हिंदू हूं। मेरा नाम मल्लिकार्जुन है। इसके बाद वे ज्योतिर्लिंग की संख्या भूल गए और मंच पर बैठे लोगों से पूछने लगे कि कितने ज्योतिर्लिंग हैं। संख्या पता चलने पर उन्होंने कहा, 12 ज्योतिर्लिंग में से एक मैं भी एक ज्योतिर्लिंग हूं। मेरे पिता ने मेरा नाम मल्लिकार्जुन रखा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके जैसे लोग झुकने वाले नहीं हैं।

बीजेपी युवा मोर्चा ने खड़गे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वाह रे! खड़गे साहब... खड़गे जी खुद को ज्योतिर्लिंग बता रहे हैं, लेकिन इन्हे ये भी नहीं पता कि देश में कितने ज्योतिर्लिंग है। आधा-अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है कोई खड़गे जी को बताए।

जयपुर की रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने राम मंदिर और हिंदू धर्म को लेकर भी बात की।

खड़गे ने कहा कि राजस्थान के एक नेता के मंदिर जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी यही सिखाती है और क्या हिंदू धर्म यही सिखाता है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू एक हैं तो इस तरह की चाल क्यों चली जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता पहले दलितों के घर खाना खाते थे और इसे खबर बनाते थे। उन्होंने कहा कि दलित तालाब खोदते हैं, पिछड़े लोग तालाब और कुएं बनाते हैं और उन्हें ही वह पानी पीने नहीं दिया जाता। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भगवान की मूर्तियां बनाते हैं, उन्हें मंदिरों में छूने नहीं दिया जाता। उन्होंने सवाल किया कि अगर देश की स्थिति ऐसी रही तो हम कैसे एक रहेंगे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमले पर BBC की रिपोर्टिंग से भारत नाराज़, सरकार ने दिया करारा जवाब!

Story 1

पहलगाम हमले पर ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार: तुम आधी सदी पीछे हो

Story 1

आईपीएल में आरसीबी का दबदबा, कोहली टॉप पर, हार के बाद पंत पर ज़हीर की उम्मीद!

Story 1

16 बच्चों के बाद दाढ़ी वाले मुल्ला का मोदी पर गुस्सा, सुनकर लोग हैरान!

Story 1

मुंबई: वसई में सीमेंट कंपनी पर छापा, 8 करोड़ की ड्रग्स बरामद, मुख्य आरोपी फरार

Story 1

एयरपोर्ट पर फर्श पर बैठकर भोजन, गुजराती एक्टर की हरकत पर मचा बवाल

Story 1

IPL 2025: तेवतिया बाहर, ईशांत-सुंदर अंदर? राजस्थान के खिलाफ गुजरात की संभावित प्लेइंग XI

Story 1

एयरपोर्ट पर फर्श पर बैठकर खाना खाने पर विवाद: क्या ये सभ्यता है या असभ्यता?

Story 1

किसी में दम है तो बोले... सैनिक का ना कोई धर्म- ना जाति : शहीद जवान के भाई के भाषण से गूंजे जय हिंद के नारे

Story 1

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान: भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है