असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस महासचिव के बीच वाकयुद्ध जारी है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सीएम सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के परिवार पर कुछ विवादास्पद टिप्पणियां कीं।
सरमा ने पहले एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस सांसद से पूछा था कि क्या वह लगातार 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या नेता की पत्नी को पाकिस्तान के किसी एनजीओ से वेतन मिलता है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सरमा के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री की यह नीच और व्यक्तिगत टिप्पणी दिखाती है कि वे सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरमा गोगोई परिवार की देशभक्ति पर सवाल उठाकर अपनी सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटका रहे हैं।
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ पाकिस्तान जैसे शब्दों का दुरुपयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे देश के विरोधियों को बल मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ रहे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं है।
अब, इस सारे विवाद पर पलटवार करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है।
सरमा ने ट्वीट कर लिखा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहेंगे कि उन्होंने जो भी कहा है, वह पूरी तरह से सत्यापन योग्य तथ्यों और 100% प्रामाणिक जानकारी पर आधारित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई बयानबाजी नहीं है, बल्कि उचित परिश्रम और सावधानीपूर्वक जांच के बाद किया गया तथ्यात्मक दावा है।
सरमा ने यह भी कहा कि ये जनहित में तथ्यों से उत्पन्न वैध प्रश्न हैं। उन्होंने संकेत दिया कि समय आने पर ऐसे कई और प्रश्न उठाए जाएंगे। उनकी जांच अभी जारी है और यह पूरी तरह से तथ्यों एवं दस्तावेजों के आधार पर जिम्मेदारी से की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसका किसी भी तरह के राजनीतिक बयान या व्यक्तिगत हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।
Assam CM Himanta Biswa Sarma replies to allegations made by Congress MP KC Venugopal.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
Tweets, Once again I would like to state with complete responsibility and full sense of authority that every word I have said is based entirely on verifiable facts and 100% authentic… pic.twitter.com/DfvDLJrsjc
गौरी, शाहीन, गजनवी: भारत के लिए बने, पाकिस्तान के रेल मंत्री ने उगला ज़हर
यूपी में का बा? गाने वाली नेहा सिंह राठौर पर मुकदमा दर्ज! जानिए क्या है मामला
मयंक यादव की रफ्तार के आगे हिटमैन रोहित शर्मा हुए पस्त
IPL 2025: RCB शीर्ष पर, मुंबई इंडियंस ने लगाई ऊंची छलांग!
आतंकी हमले के बाद भी पहलगाम में पर्यटकों का तांता, सुनिए इन पर्यटकों के हौसले भरे बयान
शख्स ने होशियारी में लगाई होठों पर फेवीक्विक, फिर शांत हो गया सुलेमानी कीड़ा !
बेरुत में इजरायली हमला: हिजबुल्ला के ठिकानों पर भीषण बमबारी, इलाका धुएं से ढका
दम है तो बोलकर दिखाओ, सेना हिंदू है या मुस्लिम! शहीद भाई का देशभक्ति से भरा भाषण
खून बहेगा तो पाकिस्तान में ज़्यादा बहेगा : बिलावल भुट्टो को थरूर का करारा जवाब
कोहली ने दिल्ली में बेंगलुरु का बदला लिया, कांतारा सेलिब्रेशन बना आकर्षण!