इजरायल की सेना ने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी हिस्से में भीषण हमला किया.
इस हमले में हिजबुल्ला के हथियारों के गोदाम को निशाना बनाया गया.
हमले के बाद आसमान में धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया.
इजरायल का दावा है कि हमले में हिजबुल्ला के उन ठिकानों को नष्ट किया गया जहां सटीक मार करने वाली मिसाइलें रखी गई थीं.
इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि ये मिसाइलें इजरायल की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा थीं.
हमले से पहले इजरायल ने बेरुत के हदथ इलाके के लोगों को वहां से निकलने का आदेश दिया था. हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से बना शांति समझौता पहले ही कमजोर हो चुका है.
संयुक्त राष्ट्र की लेबनान के लिए विशेष समन्वयक जीनिन हेनिस-प्लासचर्ट ने कहा कि इस हमले से लोगों में डर और अनिश्चितता बढ़ गई है. उन्होंने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की.
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने अमेरिका और फ्रांस से अपील की कि वे इजरायल को ऐसे हमलों से रोकें.
उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल की ऐसी कार्रवाइयां क्षेत्र में अस्थिरता को और बढ़ा सकती हैं.
इस महीने की शुरुआत में भी इजरायल ने बेरुत के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे. इनमें हिजबुल्लाह का एक अधिकारी भी शामिल था. यह पांच दिनों में दूसरा हमला था. इन हमलों ने क्षेत्र में तनाव को और गहरा दिया है.
पिछले साल इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए युद्ध में हिजबुल्लाह को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
इजरायल ने हिजबुल्लाह के हजारों लड़ाकों को मार गिराया और उसके हथियारों के भंडार को नष्ट कर दिया. हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह भी इस युद्ध में मारे गए थे.
हालांकि, हिजबुल्लाह ने हाल के रॉकेट हमलों में अपनी भूमिका से इनकार किया है.
यह हमला उस समय हुआ है जब मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है.
इजरायल ने गाजा में भी हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं. साथ ही, अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले किए हैं. ये सभी घटनाएं क्षेत्र में शांति के लिए खतरा बन रही हैं.
इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अब इस बात पर नजर रखे हुए है कि क्या यह हमला क्षेत्र में नए संघर्ष को जन्म देगा.
Locals gather by massive crater inspecting damage to their homes following IDF s strikes on Beirut
— RT (@RT_com) April 27, 2025
Lebanon appeals to US and France to take responsibility as guarantors of ceasefire and compel Israel to stop its attacks pic.twitter.com/HgQIr987as
राजस्थान में गर्मी से राहत: 72 घंटों बाद धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट!
बचपने की बातें नहीं करना : बिलावल के भड़काऊ बयान पर ओवैसी का पलटवार
तू क्यों दे रही है फिर उत्तर? फोन न उठाने पर कंप्यूटर आवाज पर भड़की दादी, वीडियो वायरल!
लाइव मैच में बवाल: आखिर क्यों भिड़ गए विराट कोहली और केएल राहुल?
IPL 2025: विराट और राहुल में तू-तू मैं-मैं, मैच के दौरान गरमाया माहौल
बुमराह को छक्का मारकर चिढ़ाया, डगआउट में पंत और ज़हीर की हंसी छूटी!
बीमार पत्नी, दरिंदा बाप: बेटी से किया दुष्कर्म, मौलवी ने कबूला गुनाह!
भारत का खौफ? क्या पाकिस्तान छोड़कर भागे आर्मी चीफ असीम मुनीर? सच्चाई जानें
कोहली ने दिल्ली में बेंगलुरु का बदला लिया, कांतारा सेलिब्रेशन बना आकर्षण!
आतंकी हमले के बाद पहलगाम में अतुल कुलकर्णी: ये हमारा कश्मीर है, हम तो आएंगे...