जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हवलदार झंटू अली शेख का शनिवार को उनके पैतृक गांव नदिया जिले में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पूरे गांव और आसपास के इलाकों से लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
शहीद के भाई, रफीकुल शेख, जो खुद भी सेना में हैं, का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग शहीद और उनके भाई की देशभक्ति की भावना की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले झंटू अली शेख सेना की स्पेशल फोर्स-6 पैरा एसएफ में हवलदार थे. उन्होंने आगरा में पैरा कमांडो की ट्रेनिंग पूरी की थी. पहलगाम में आतंकवादियों की सूचना मिलने पर वे सर्च ऑपरेशन में निकले थे, जहां मुठभेड़ में वे शहीद हो गए.
अपने भाई की शहादत पर रफीकुल शेख ने कहा, आज मेरे देश और गांव ने एक बहादुर सिपाही खो दिया है. मुझे गर्व है कि मेरे भाई ने देश के लिए अपनी जान दी. उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए देश पहले है और परिवार बाद में. मेरे भाई की शहादत के बाद अधिकारियों ने कहा कि मैं परिवार के साथ रहूं, लेकिन मेरा कर्तव्य पहले देश के प्रति है. मैं देश की सेवा को ही पहली प्राथमिकता दूंगा.
कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग मौजूद थे और जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. रफीकुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, इस देश में न कोई धर्म होता है, न कोई जाति. किसी में दम है तो बोलकर दिखाए कि भारतीय सेना हिंदू है या मुस्लिम.
उन्होंने आगे कहा, भारतीय सेना एक ऐसी जगह है जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एक ही थाली में खाते हैं और एक ही बर्तन में खाना बांटा जाता है. अगर भाईचारा देखना है तो फौज में आओ.
शहीद के भाई ने कहा, आज मेरा भाई दुनिया में नहीं रहा, उसकी जगह कोई नहीं भर सकता. उसकी फैमिली और बच्चे की भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन मुझे गर्व है कि उसने देश और जनता के लिए अपनी जान दी.
उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई को सूचना मिली थी कि कश्मीर में हिंदुओं की हत्या करने वाले आतंकवादी छिपे हुए हैं. उन्हीं हिंदू भाइयों का बदला लेने के लिए मेरा भाई एक छोटी सी टुकड़ी लेकर निकल गया. जो भी हुआ, वो सब ईश्वर को मंजूर था.
*Just listen to the 2-minute speech of Subedar Rafiqul Sheikh at the funeral of his martyred brother, Havildar Jhantu Ali Sheikh.
— Mohit Chauhan (@mohitlaws) April 26, 2025
Goosebumps❤️🇮🇳 pic.twitter.com/wqQN0mlgy2
पहलगाम हमले पर विवाद: नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का आरोप, क्या होगी गिरफ्तारी?
क्या 27 करोड़ काफी हैं या और चाहिए? ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, उड़ा मजाक!
जब तक माफी नहीं, तब तक हमला! रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का धावा
पहलगाम त्रासदी: शुभम द्विवेदी के घर जाने से क्यों बच रहे अखिलेश यादव?
पुतिन के जनरल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, खुफिया सेवा ने जारी किया वीडियो
भीषण बारिश का अलर्ट: 28 अप्रैल से 1 मई तक उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं
सैनिक का धर्म बस देश : शहीद हवलदार के भाई की हुंकार से देश में जागा देशभक्ति का ज्वार
गंगा को हल्के में लेना पड़ा भारी: हरियाणा का पर्यटक काल के गाल में समाया
नेहा राठौर की पोस्ट पर मचा बवाल, क्या होगी गिरफ्तारी?
दुश्मन को संदेश! भारतीय नौसेना ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, पाकिस्तान में खलबली