पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है। मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसा लिख दिया कि गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर भड़क उठे।
नेहा सिंह राठौर ने अपनी पोस्ट में लिखा, इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिए-सोचिए! कॉमन सेंस लगाकर बताइए!
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नेहा के इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नेहा के ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा हैं और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति पैदा करने की कोशिश है।
विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि नेहा राठौर जैसे लोग आईएसआई एजेंट्स और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान की निंदा कर रहा है, ऐसे समय में इस तरह के बयान देश में जनाक्रोश भड़का सकते हैं, जो किसी बड़े विस्फोटक हालात को जन्म दे सकते हैं।
लोनी विधायक ने आगे लिखा कि नेहा का यह रवैया राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के तहत आता है और यह अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि दूसरे किसी देश में होता तो अब तक ऐसे बयान देने वाले को गिरफ्तार कर फांसी दी जा चुकी होती। उन्होंने तत्काल नेहा सिंह राठौर को देशद्रोह कानून के तहत गिरफ्तार करने की मांग की है।
नेहा सिंह राठौर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं। एक ओर लोग नेहा की आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल नेहा ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
*इस तरह का हमला किसने करवाया होगा?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 22, 2025
किसे फ़ायदा होगा?
सोचिये-सोचिये!
कॉमन सेंस लगाकर बताइये! #Pahalgam #Pahalgamterroristattack #pahalgamattack #पहलगाम_आतंकी_हमला pic.twitter.com/KXdHXHLnbw
रोते हुए पाकिस्तानी युवक की गुहार: आतंकियों को सज़ा दो, हमारा क्या कसूर?
जंग की जरूरत नहीं वाले बयान से कर्नाटक CM सिद्धारमैया पाकिस्तानी मीडिया में छाए, अब दे रहे सफाई
गंगा को हल्के में लेना पड़ा भारी: हरियाणा का पर्यटक काल के गाल में समाया
कश्मीर पर ट्रंप का दावा: भारत-पाक 1000 साल से लड़ रहे हैं!
जंग की कोई जरूरत नहीं... सिद्धारमैया के बयान पर बवाल, BJP ने घेरा
पर्यटकों से वीरान जम्मू-कश्मीर! होटल मैनेजर जनता से कर रहे अपील, दे रहे सुरक्षा का भरोसा
बस में सोती लड़की का कंडक्टर ने किया यौन शोषण, वीडियो वायरल
नीता अंबानी का छलका दर्द: मेरे भाई ने कभी केक नहीं खाया मैम...
हमला या हादसा? वैंकूवर में भीड़ में घुसी कार, कई की मौत
पहलगाम हमले पर विवाद: नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का आरोप, क्या होगी गिरफ्तारी?