थरूर कांग्रेस में या बीजेपी में? पहलगाम पर दिए बयान पर उदित राज का तीखा हमला
News Image

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थक होने का आरोप लगाया है।

उदित राज ने सवाल उठाया कि क्या शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? उन्होंने थरूर को सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

यह विवाद थरूर के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी देश कभी भी सौ फीसदी फुलप्रूफ खुफिया जानकारी नहीं रख सकता।

उदित राज ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, शशि थरूर पहलगाम और दूसरे देशों की सुरक्षा के बारे में जो कह रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस में हैं या बीजेपी में? यही नरेंद्र मोदी जी थे जो पीएम बनने से पहले कहते थे कि समस्या सीमा पर नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार पहले दावा करती थी कि आतंकवादियों की कमर तोड़ दी गई है, और अब थरूर सरकार के उस दावे का खंडन कर रहे हैं। उदित राज ने कहा, सुपर बीजेपी मैन बन रहे हैं आप?

उदित राज ने थरूर पर ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि थरूर को यह भी पूछना चाहिए कि यूपीए सरकार पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) क्यों नहीं ले पाई और बीजेपी सरकार कब पीओके लेगी।

उदित राज ने सीधे तौर पर सवाल किया, क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? मुझे तो लगता है कि भारतीय जनता पार्टी वाले भी इतने बड़े वकील नहीं हो पाएंगे। उन्होंने थरूर से कई वैश्विक उदाहरणों के बारे में भी सवाल किए, जहां सुरक्षा में चूक हुई।

उदित राज ने जोर देकर कहा कि शशि थरूर को यह तय करना चाहिए कि क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि थरूर विपक्ष द्वारा पूछे जा रहे उचित सवालों पर लीपापोती कर रहे हैं, जिसे सत्ता पक्ष ने भी माना है कि सिक्योरिटी में चूक हुई है।

गौरतलब है कि शशि थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था कि खुफिया जानकारी में कुछ विफलता जरूर रही है। उन्होंने इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा था कि दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया सेवा होने के बावजूद उन्हें अचानक हमले का सामना करना पड़ा था। थरूर ने यह भी कहा था कि हमें मौजूदा संकट को देखने के बाद सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

करुण नायर के विकेट पर हंगामा, कोहली पर कसा तंज!

Story 1

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: लेफ्ट का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने की ज़ोरदार वापसी

Story 1

यूपी में तालिबानी सजा: चोरी के शक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मिर्च, खंभे से बांधकर पिटाई!

Story 1

पहलगाम त्रासदी: शुभम द्विवेदी के घर जाने से क्यों बच रहे अखिलेश यादव?

Story 1

जेएनयू छात्र संघ चुनाव: नीतीश कुमार बने अध्यक्ष, वामपंथियों का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने भी लगाई सेंध!

Story 1

बुमराह को छक्का मारकर बिश्नोई का जश्न, पंत-जहीर हैरान! वीडियो हुआ वायरल

Story 1

अभी तो 28 मारे हैं... पहलगाम हमले पर जश्न मनाने वाले साहिल की पिटाई, पुलिस हिरासत में

Story 1

एके-47 और M4 राइफलों से लैस आतंकी, 22 घंटे पैदल चलकर पहलगाम पहुंचे: जांच में सनसनीखेज खुलासे

Story 1

कंप्यूटर आवाज से भिड़ीं दादी, बोलीं - तू क्यों दे रही है फिर उत्तर!

Story 1

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग से भारतीय नागरिक लौटे