बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
सोमवार सुबह यह डोली अपने पहले पड़ाव, गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी। 2 मई को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों के दर्शनार्थ सुबह 7:00 बजे खुल जाएंगे। मंदिर के कपाट खुलने से पहले उसे फूलों से सजाया गया है।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली, सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। डोली का पहला पैदल पड़ाव गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर होगा।
सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं। यह डोली यात्रा अनेक पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति को रावल भीमाशंकर लिंग सहित विशिष्ट अतिथियों और बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कराया।
इससे पहले पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पंच स्नान करवाया गया और डोली में विराजमान कर साज-सज्जा की गई। इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7 बजे खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 मई को खुलेंगे।
केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत चारों धामों के लिए 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला आदि इलाकों में तीर्थ यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। हरिद्वार में विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से 20 काउंटर बनाए गए हैं।
*#Watch | बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है। सोमवार सुबह डोली पहले पड़ाव में गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी। बता दें 2 मई को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों के दर्शनार्थ… pic.twitter.com/Pxue4lOxf5
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 28, 2025
गुजरात में धूल भरी आंधी के साथ 3 जिलों में बारिश का अनुमान
सपा सांसद पर हमले के बाद मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान: ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं, हालत खराब हो जाएगी
असम में लड़कियों द्वारा तंत्र-सिद्धि से लड़कों को बकरा बनाने का दावा, मुख्यमंत्री भी हैरान
भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है... शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान
रामजीलाल सुमन पर हमले के पीछे DGP का हाथ! अखिलेश का गंभीर आरोप
देवरिया: आटा चक्की वाली की बेटी और किराना दुकानदार का बेटा बने IAS, संघर्ष ने दिलाई सफलता
वायरल वीडियो: मजबूरी या पागलपन! झोले में बच्चे को लटकाकर बाइक चलाता बाप, हरकत देख लोग हैरान
पहलगाम हमले के बाद हरकत में सरकार, रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को दी जानकारी
मेट्रो स्टेशन पर गर्लफ्रेंड के पैर छूने पर बवाल, मर्द होने का लाइसेंस रद्द करने की मांग!
जेएनयू छात्र संघ चुनाव: नीतीश कुमार बने अध्यक्ष, वामपंथियों का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने भी लगाई सेंध!