पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अफरीदी ने विवादित बयान दिया है।
अफरीदी ने भारत से इस हमले का सबूत मांगा कि इसे पाकिस्तान ने कराया है। इसके बाद उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए कहा कि भारत अपने लोगों को खुद मरवाता है और फिर इल्जाम पाकिस्तान पर लगाता है।
अफरीदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय सेना का भी मजाक बनाया। उनका यह बयान उस समय आया है, जब भारत में शोक की लहर है।
पहलगाम में धर्म पूछकर मारे गए 26 पर्यटकों को लेकर देशभर में आक्रोश है। अफरीदी ने उस आग को और भड़काने का काम किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अफरीदी ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, एक घंटे तक आतंकी वहां दहशतगर्दी करते रहे। वहां 8 लाख फौज है, लेकिन तब तक कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट के भीतर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। खुद ही ब्लंडर करते हैं, खुद ही लोगों को मरवा देते हैं और फिर खुद ही उनकी वीडियो दिखाकर कहते हैं कि नहीं, वो तो जिंदा हैं।
अफरीदी ने आगे कहा कि दहशतगर्दी को कोई भी मजहब कुबूल नहीं करता। उनके अनुसार, पाकिस्तान हमेशा से अमन का पैगाम देता रहा है और उसने हमेशा इंडिया के साथ अच्छे ताल्लुक बनाने की कोशिश की है।
अफरीदी ने स्पोर्ट्स कूटनीति को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि कबड्डी की टीम पाकिस्तान में खेलने आ जाती है, लेकिन क्रिकेट की टीम नहीं आती। उन्होंने सुझाव दिया कि या तो सबकुछ बंद कर दो, या पूरी तरह से चलने दो।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था। आतंकियों ने पहले उनसे धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और फिर जो हिंदू थे, उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव देखने को मिल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी और उनके आकाओं को सजा मिलकर रहेगी।
Shahid Afridi is an apt example that terrorists don t always come with weapons.
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) April 28, 2025
They can be found on playgrounds as well; and can even be disguised as comedians. pic.twitter.com/gpHiyVoJne
यह तो मेरा ग्राउंड है! कोहली ने राहुल को उन्ही के अंदाज में दिया जवाब, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
कंप्यूटर आवाज से भिड़ीं दादी, बोलीं - तू क्यों दे रही है फिर उत्तर!
क्या पाकिस्तान के किसानों के लिए चिंतित हैं नरेश टिकैत? सिंधु जल संधि पर उठाए सवाल!
खान सर का आइडिया वायरल: रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे...
अरे दम है तो जाइये : FIR के बाद भी नेहा सिंह राठौर डटीं, सरकार पर साधा निशाना
जापान ने रचा इतिहास, U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई!
गुजरात में धूल भरी आंधी के साथ 3 जिलों में बारिश का अनुमान
अब बातचीत नहीं, फुल एंड फाइनल हिसाब चाहिए: फारूक अब्दुल्ला की पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाने की मांग
वॉशिंग मशीन में हुआ जोरदार धमाका, जेब में लाइटर छोड़ना पड़ा महंगा!
पानी के बाद डिजिटल वार: शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी YouTube चैनल भारत में ब्लॉक