जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कड़ा रुख अपनाया है।
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि अब केवल बातचीत से काम नहीं चलेगा, बल्कि अब फुल एंड फाइनल हिसाब करने की ज़रूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और ऐसे कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैं हमेशा पाकिस्तान के साथ बातचीत का पक्षधर रहा हूं। लेकिन अब हम उन लोगों को क्या जवाब देंगे, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया? क्या हम उनके साथ न्याय कर रहे हैं? बालाकोट नहीं, आज देश चाहता है कि ऐसी कार्रवाई हो ताकि इस तरह के हमले कभी न हों।
उन्होंने आगे कहा, हमें दुख है कि आज हमारा पड़ोसी भी यह नहीं समझ रहा है कि उसने मानवता की हत्या की है। अगर उन्हें लगता है कि ऐसा करने से हम पाकिस्तान के साथ चले जाएंगे, तो उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए। हम 1947 में उनके साथ नहीं गए थे, तो आज क्यों जाएंगे? हमने उस समय दो-राष्ट्र सिद्धांत को पानी में फेंक दिया था। आज हम दो-राष्ट्र सिद्धांत को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब एक हैं। हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।
फारूक अब्दुल्ला पहलगाम हमले पर बोलने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा जाना चाहिए कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को क्या जवाब दिया जाना चाहिए।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद केंद्र सरकार द्वारा घोषित कूटनीतिक उपायों का समर्थन किया।
पहलगाम में हुआ हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
*#WATCH | Jammu | #PahalgamTerroristAttack | JKNC Chief Farooq Abdullah says, I used to favour dialogue with Pakistan every time...How will we answer those who lost their loved ones? Are we doing justice? Not Balakot, today the nation wants such action to be taken so that these… pic.twitter.com/YlRzAGUspO
— ANI (@ANI) April 28, 2025
वह आपके मनोरंजन का विषय नहीं... बुमराह की पत्नी संजना ने बेटे को ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार
उधार नहीं भूलते विराट कोहली! दिल्ली में घुसकर दी करारी हार, केएल राहुल की तरह मनाया जश्न
भारत के दबाव का असर ! पाकिस्तानी सेना में इस्तीफों की बाढ़
हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते : यूपी की मुस्लिम महिलाओं के बयान से मचा बवाल
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी डिजाइनर संग करीना कपूर की तस्वीर पर बवाल, सोशल मीडिया पर उठी आलोचना की लहर
झूठी रिपोर्टिंग पर फिर सवालों में BBC, भारत ने दी कड़ी चेतावनी
पहलगाम हमले पर BBC के उग्रवादी शब्द से भारत नाराज़, सरकार ने उठाया कड़ा कदम
लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का विवादित पोस्ट: धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद
अरे दम है तो जाइये : FIR के बाद भी नेहा सिंह राठौर डटीं, सरकार पर साधा निशाना
पहलगाम हमले पर कांग्रेस में फूट: 6 नेताओं के बाद अब पूर्व मंत्री सोज का विवादित बयान, पाकिस्तान का बचाव