पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में आक्रोश है और पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठ रही है. ऐसे में कांग्रेस के कई नेताओं के बयान विवादों में घिर गए हैं.
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने एक और विवादित बयान देकर राष्ट्रवादियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने सिंधु जल संधि पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए सिंचाई और पीने के पानी के लिए ये संधि बहुत महत्वपूर्ण है. अगर पाकिस्तान कहता है कि पहलगाम हमले में उनका हाथ नहीं है, तो हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए.
सोज के इस बयान से पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता ऐसे बयान दे चुके हैं जिन पर विवाद हो चुका है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं और यह पूरे देश और भारत माता का अपमान है.
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के कई नेताओं की फोटो लगाकर उनके बयानों को कैप्शन में लिखा है और आरोप लगाया है कि इन नेताओं का झुकाव पाकिस्तान की ओर है.
पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले को लेकर देश में गुस्सा बढ़ने के साथ ही कई कांग्रेस नेताओं के विवादास्पद बयानों ने बीजेपी की नाराजगी को और बढ़ा दिया है.
सोज ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को भारत द्वारा निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पानी को नहीं मोड़ा गया तो जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धों के दौरान भी बरकरार रही.
उनकी टिप्पणी कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड की टिप्पणियों से मेल खाती है, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के पीछे केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या पाकिस्तानियों को पानी नहीं मिलना चाहिए, क्या वे पानी नहीं पीते हैं.
हालांकि, विवाद बढ़ने पर सोज ने यू-टर्न ले लिया और कहा कि उनकी टिप्पणी के संदर्भ को गलत समझा गया. उन्होंने कहा कि वो भारत सरकार के रुख का समर्थन करते हैं और उन्होंने केवल पाकिस्तान द्वारा किए गए दावों की सत्यता की जांच करने के लिए कहा था.
इस बीच, देशभर में पाकिस्तान की कायराना करतूत यानी पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में धरना-प्रदर्शन और कैंडल मार्च हो रहे हैं. कई शहरों में लोगों ने पाकिस्तानी झंडे जलाकर और उसे फाड़कर पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की है.
*VIDEO | Here is what former Union Minister Saifuddin Soz says on the Indus Water Treaty: “For Pakistan the water is very important for irrigation and drinking purposes. If the river water cannot be diverted the state of Punjab and Jammu and Kashmir will be totally submerged. The… pic.twitter.com/TZWPEtWNhA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2025
तुम्हारी माँ को मारा वह आतंकवाद, हमारी बेटियों को मारा जाए तो क्या? - ओवैसी का बिलावल भुट्टो पर हमला
सपा सांसद पर हमले के बाद मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान: ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं, हालत खराब हो जाएगी
पाकिस्तान में भीषण विस्फोट: 7 की मौत, तीन दिनों में 71 आतंकी ढेर
ओवैसी का अफरीदी पर पलटवार: कहा, कौन जोकर है? पहचानता भी नहीं
वजीरिस्तान में बम धमाका, 7 की मौत, कई घायल
लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का विवादित पोस्ट: धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद
पहले मैच में रोने वाले वैभव ने 36 साल के ईशांत को रुला दिया!
ट्रेन में पहलगाम अटैक का वीडियो देखने पर युवक की पिटाई, चंदन नगर में हमारा कानून चलता है का आरोप
पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गर्मागरम बहस, निंदा प्रस्ताव पारित
दोतरफा दबाव में पाकिस्तान: भारत का एक्शन, शहबाज सरकार पर सहयोगी दल की चेतावनी